सिर में ईंट मारकर की युवक की हत्या, शव कॉलेज में फेंका

 


श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ शहर में एक युवक के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी गई. बाद में शव को कॉलेज परिसर (Collage) में फेंक दिया. कॉलेज में शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह शहर के राजकीय महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में एक युवक का शव पड़ा मिला. शव पड़े होने की सूचना मिलने से कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई. युवक की शिनाख्त कॉलेज के समीप ही स्थित वार्ड नंबर 5 निवासी 38 वर्षीय श्योपत पुत्र सोहनलाल मेघवाल के रूप में हुई.

भोला भाला किस्म का लड़का था मृतक श्योपत
सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि हालात से जाहिर हो रहा है कि श्योपत की हत्या उसके सिर में ईंट से वार करके की गई है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के भाई ने बताया कि श्योपत भोला भाला किस्म का लड़का था. वह अक्सर सूरतगढ़ के बाजारों में घूमता रहता था. श्योपत बजरंग बली का भक्त था. बाजार में लोगों से मिलने जुलने के दौरान वह अक्सर दुकानदारों से चाय पिलाने का आग्रह करता था.
मौके पर बाइक के टायरों और पैरों के निशान मिले हैं

पुलिस को मौके पर बाइक के टायरों और पैरों के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने वहां से साक्ष्य उठाये हैं और फोटोग्राफी करवाई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि श्योपत की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. लेकिन फिर उसकी हत्या क्यों की गई पुलिस इसकी पूरी गंभीरता से जांच कर रही है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत