गोरा का खेड़ा में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बेरा भेरू लाल गुजेर/ एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम गोरा का खेड़ा में आयोजित किया गया। जिसमे सहायक कृषि अधिकारी रायला उदय लाल कोली,पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सीताराम खटीक ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने ,मिट्टी का नमूना लेने एवम् उसर भूमि सुधार तकनीक बताई।कृषि विभागीय योजनाओं और अनुदान की जानकारी दी। प्रशिक्षण में कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल कुमावत, बंशीलाल बलाई सहित 50 कृषक उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें