जयपुर में मंदिर केयरटेकर की हत्या, हाथ-पैर बंधे व मुंह में ठूंसा कपड़ा

 

जयपुर। सोडाला इलाके में स्थित एक मंदिर के परिसर में मंगलवार सुबह केयरटेल का हाथ-पैर बंधा व मुंह में कपड़ा ठूंसा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि केयरटेकर की दम घोटकर हत्या की गई है और मंदिर के ऑफिस के ताले टूटे हुए मिले है।पुलिस ने बताया कि वारदात राकड़ी में राकेशपुरी कॉलोनी में हुुई। यहां मेहरा समाज का श्रीराकेश्वर महादेव मंदिर है। मंदिर में रहकर गिर्राज (70) पूजा पाठ करने के साथ मंदिर की देखरेख व सार संभाल करते थे। घटनाक्रम के मुताबिक, देर रात मंदिर परिसर की दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने गिर्राज से मारपीट की। हाथ-पैर बांधकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर बंधक बनाया। जिसके बाद बेड पर पटक दिया और गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ऑफिस के ताले भी तोड़े।शव मिलने से फैली सनसनी - सुबह करीब साढ़े 6 बजे मंदिर में महिलाएं पूजा करने पहुंची। मंदिर का गेट अंदर से बंद मिलने पर केयरटेकर गिर्राज को आवाज लगाई। काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। जिकसे बाद केयरटेकर गिर्राज के बेटे राजेन्द्र को कॉल कर बुलाया गया। राजेन्द्र ने दीवार फांदकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया। मंदिर के कमरे में रखे बेड पर पिता गिर्राज का शव पड़ा मिला। मंदिर परिसर में केयरटेकर की हत्या कर लाश मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्बूलेस की मदद से शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि लूट के मकशद से घुसे बदमाशों ने गिर्राज को बंधक बनाकर कमरे में बेड पर पटक दिया। जिसके बाद ऑफिस के ताले तोड़े, लेकिन कोई सामान नहीं ले जा सके।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा