अचानक चलती कार रेलिंग को तोड़कर बांध में पलटी, छः हुए घायल
जहाजपुर (देवेन्द्र सिंह राणावत) । कस्बे के सगस बाबा मंदिर के पास मोड़ पर अचानक देर रात 11 बजे के लगभग रोड पर चलती चलती एक होंडा सिटी कार रेलिंग तोड़कर नागदी बांध में पलट गई। कार में सवार बच्चे व महिला सहित छ: जनें घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना की गई। पुलिस मौके पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला कर अस्पताल पहुंचाया। बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जहाजपुर थाना अधिकारी हरीश सांखला ने बताया मांडलगढ़ रोड पर स्थित सगस बाबा मंदिर के पास मोड़ पर देर रात 11:00 बजे के लगभग जहाजपुर से कोटा की ओर जा रही कार अचानक रोड पर चलती कार का स्टेरिंग लॉक हो जाने की वजह से रेलिंग के टकराकर कार बांध में पलट गई। जिसके बाद कार में सवार जैनित जैन, शेफाली, रश्मि, सोनिका जैन,आशीष भूपेंद्र जैन घायल हो गए। घायलों में बच्चे महिला और पुरुष शामिल है इनके साथ मौजूद लोगों ने बताया कि यह कोटा से स्वस्ति धाम मंदिर में दर्शन करने आए थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें