सगीत कला केन्द्र पर गर्ल्स मोटिवेशन बाक्सिंग इवेंट का आयोजन
भीलवाड़ा । राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्थानीय सगीत कला केन्द्र पर गर्ल्स मोटिवेशन बाक्सिंग इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें गर्ल्स मुक्केबाजों भवप्रीता पारीक, शीतल अच्छेरिया, रिंकू मेवाड़ा, हर्षिता, रितिका सोलंकी, रिद्धिमा जांगिड़, प्रियांशी बसीटा, मोनिका कोली व गरिमा कंवर ने अपने जौहर दिखाये। मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी व क्रिकेट कोच शैलेन्द्र सिंह गहलोत रहे। कोच राजेश कोली व विजय पारीक उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें