*आज होगा पौष बडा कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर
* | भीलवाड़ा । पुरानी धानमंडी, कोठारी मिष्ठान भंडार तेलीमोहल्ला स्थित,तेली समाज के मंदिर प्रांगण में, हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी, 24 जनवरी 2021 को पोसबड़ा का आयोजन रखा गया है । शिव लाल तेली ने बताया कि दोपहर 1बजे से,मंदिर में भजन कीर्तन होंगे । शाम को सवा 4.बजे,भगवान ठाकुरजी की महांआरती के साथ ही पोसबड़ा का भोग लगाया जाएगा एवं पौषबड़ा का प्रसाद,सोशल डिस्टेंसरी के द्वारा वितरण किया जाएगा ।अत:सभी भक्त समय पर पधारें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें