मंदिर में केयरटेकर की गला घोंटकर हत्या

 

जयपुर/  सोडाला इलाके में मंगलवार को एक मंदिर में केयरटेकर  गिर्राज मेहरा (75) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात सोमवार देर रात राकड़ी स्थित आजाद नगर कॉलोनी स्थित श्री राकेश्वर महादेव मंदिर हुई। यह मेहरा समाज सेवा समिति का मंदिर है। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे स्थानीय महिलाएं पूजा करने पहुंची। इस दौरान मंदिर का गेट बंद मिला। काफी देर आवाज लगाने के बाद भी मंदिर का गेट नहीं खुला। तब केयरटेकर के बेटे राजेंद्र को फोन किया।

सुबह 7 बजे केयरटेकर का छोटा बेटा राजेंद्र मंदिर पहुंचा। वह दीवार फांदकर मंदिर परिसर के अंदर गया। वहां केयरटेकर के कमरे में जाकर देखा तो उसके पिता गिर्राज मेहरा (75) एक बेड पर मृत पड़े थे। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। नई रस्सी से उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। इसके अलावा चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। वारदात की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर सहित करीब 50 पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट टीम भी पहुंची।

 

10 साल से मंदिर में सेवादार थे
डीसीपी हरेंद्र महावर ने बताया कि मृतक गिर्राज मेहरा पिछले करीब 10 साल से शिव मंदिर में सेवादार थे। उनका घर मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर है। वहां उनके दोनों बेटे व पत्नी और अन्य परिवार के सदस्य रहते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक गिर्राज मेहरा रोजाना रात 8 बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर ताला लगा देते थे। सोमवार रात को 8 बजे गिर्राज को बेटा खाना खिलाकर घर लौट गया था। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि गिर्राज का सभी से अच्छा व्यवहार था। ऐसे में रंजिश की वजह से हत्या नहीं हो सकती।

 टोका-टोकी या चोरी के इरादे से हुई हत्या
मृतक गिर्राज के हाथ-पैर नई प्लास्टिक की रस्सी से बांधे गए थे। इससे पुलिस का मानना है कि हत्या की वारदात सुनियोजित तरीके से की गई। बदमाश ने हत्या के लिए नई रस्सी खरीदी है। यह भी सामने आया कि मंदिर के पार्क में असामाजिक तत्व नशा करते हैं। ताश भी खेलते हैं। केयर टेकर की जिस कमरे में हत्या हुई। इसी कमरे के नजदीक ऑफिस के कमरे पर लगे ताले टूटे हुए थे।

मृतक गिरिराज मेहरा- फाइल

  गिरिराज मेहरा- फाइल

स्थानीय व्यक्ति हत्या की वारदात में शामिल, पुलिस ने जताया शक
माना जा रहा है कि चोरी के इरादे से किसी व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश किया। उसने पहले कमरे में सो रहे केयर टेकर गिर्राज मेहरा की हत्या की। इसके बाद चोरी का प्रयास किया। वहीं, पुलिस इस बात पर भी जांच कर रही है कि हो सकता है कि केयर टेकर द्वारा मंदिर पार्क में आने वाले किसी स्थानीय व्यक्ति को टोका-टोकी करने की वजह से रंजिश में की गई हो। शातिर आरोपी ने चोरी के इरादे से हत्या करने का नाटक रचा हो ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस का मानना है कि वारदात में स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत