सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग कर बदमाश लूट कर ले गए लाखों के जेवरात

 


धौलपुर
प्रदेश में अपराधी लगातार बेखौफ दिखाई दे रहे हैं। धौलपुर में सरेराह व्यापारी को लूटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार धौलपुर शहर के निहाल गंज थाना इलाके में रविवार देर रात दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे सर्राफा व्यापारी पर आनंद नगर कॉलोनी के मोड़ पर करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना से बाद इलाके में सनसनी व दहशत फैली हुई है। लोग सरेराह इस तरह की घटना को लेकर आक्रोशित है।

की फायरिंग और लूटा बैंग
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय सर्राफा व्यापारी श्री कृष्ण शहर के जगदीश सराय से अपनी सराफे की दुकानों को बंद कर स्कूटी पर सोने चांदी एवं नगदी से भरा हुआ बैग लेकर रवाना हुआ था। व्यापारी जैसे ही आनंद नगर कॉलोनी के मोड़ पर पहुंचा, तो बोलेरो सवार करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर खड़े थे। बदमाशों ने व्यापारी को मोड़ पर रोक लिया। एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। इसके बाद अन्य बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के सिर में पीछे से डंडा मार दिया। इससे व्यापारी बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद बदमाश सोने चांदी एवं नकदी से भरे हुए बैग को लूट कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारी के पास जो बैंग था, उसमें लाखों रुपये की कीमत के जेवरात थे। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी है।

नाकाबंदी के बाद अभी तक नहीं लगा सुराग
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस एवं कोतवाली थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शहर भर में नाकाबंदी कराई। लेकिन देर रात तक अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। शहर में लगातार अपराधी एवं बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इससे पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था एवं कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत