राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का सम्मान

 


 चित्तौड़गढ़ हलचल। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिले से 3 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन तीनों शिक्षकों को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तर पर प्राप्त ताम्रपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पेन्शनर्स समाज के सभाकक्ष में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ज्ञानमल   खटीक के मुख्य आतिथ्य एवं अरूण कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयेाजित किया गया था।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पेन्शनर समाज के जिलाध्यक्ष  लक्ष्मीनारायण दशोरा , चिकित्सा सेवा समिति के अध्यक्ष  सत्यनारायण ईनाणी, एवं सहायक प्रोग्रामर श्री दिनेश शर्मा जिला परिषद थे। पुरस्कृत शिक्षक पुरणमल तेली, गोपाललाल पटवा, सुभाषचन्द्र नन्दवाना को इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय के कर-कमलों द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्राप्त ताम्रपत्र एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही पुरस्कृत शिक्षक फोरम की ओर से भी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल (नारियल) एवं माल्यापर्ण एवं पगडी पहना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन मे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं प्राप्त किये गये सम्मान के गरिमा को सदैव बनाये रखते हुए शिक्षा विभाग में श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार दशोरा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सम्मानित शिक्षको की विभाग मे उल्लेखनीय सेवाएं करने के परिणामस्वरूप आज इनको सम्मान मिला है जो अन्य समस्त शिक्षको के लिए प्रेरणास्पद है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि   लक्ष्मीनारायण दशोरा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समाज मे और विभाग मे श्रेष्ठ कार्य करते हुए सम्मान कि गरिमा बनाये रखे एवं एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करे ताकि समाज आपको सदैव आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मान देता रहे। विशिष्ट अतिथि   सत्यनारायण ईनाणी ने सम्मानित शिक्षको को बधाई दी एवं आशा की कि ये सदैव अच्छा कार्य करेगें ताकि आने वाली पीढी श्रेष्ठ कार्य करने हेतु प्रेरित हो।  दिनेशचन्द्र शर्मा ने समस्त सम्मानित शिक्षको को हार्दिक बधाई दी। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष  बसन्तीलाल पंचोली ने अपने उद्बोधन मे फोरम के विभिन्न कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए सम्मानित शिक्षको को हार्दिक बधाई दी एवं आव्हान किया कि आप फोरम से जुड़े और फोरम के हर कार्यक्रम में जुड़ कर फोरम की गरिमा को बनाये रखते हुए सहयोग प्रदान करे।  फोरम के सचिव   राजेश ओझा ने अन्त मे आभार प्रकट किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मदनलाल शर्मा ने कोरोना महामारी पर काव्यपाठ किया।
इस समारोह में शैतानसिंह राणावत, मुबारक खान, भूराराम कुम्हार, सरदार जोगेन्द्रसिंह, भैरूशंकर व्यास, कमलकान्त शर्मा, मदनलाल, ओम पालीवाल, आनन्दकुमार दीक्षित, बुन्दीलाल मेहता, देवकीनन्दन, प्रेम दशोरा, महेश जांगीड, उमेश दीक्षित, अशोक सेन, अजयसिंह राठौड, राजेश वर्मा, विनोद मुन्दडा, विष्णु दायमा, तेजपालसिंह शक्तावत, मांगीलाल सालवी, आलोकसिंह आदि उपस्थित थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा