मतदान दल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्भीक होकर चुनाव कराये-पर्यवेक्षक

 


 चित्तौड़गढ़,हलचल।नगर पालिका कपासन एवं बड़ी सादड़ी के चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ओ.पी. जैन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

  जैन ने मतदान दलों का आव्हान किया कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्र पर निर्भीक होकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य को संपादित कराये। श्री जैन ने मतदान दलों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूर्ण सजगता के साथ अपने कर्तव्य संपादन की हिदायत भी दी। उन्होंने मतदान दिवस को मॉक पाल कराकर उसका परिणाम म्टड से क्लियर करने का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मतदान बूथ के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह से अभ्यर्थी, एजेंट या राजनैतिक दल द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं करने देने की हिदायत दी। 

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की व्यवस्था अनुसार निर्वाचन कर्तव्य पर नियोजित पर्यवेक्षक, निर्वाचन अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों के अलावा किसी भी व्यक्ति/मतदाता को बूथ की 100 मीटर की परिधि में मोबाईल ले जाना अनुमत नहीं है। अतः पुलिस जाप्ता एवं बी.एल.ओ. विशेष रूप से इसकी पालना कराये। साथ ही अभ्यार्थियों के पर्ची बूथ भी मतदाता बूथ से 200 मीटर की सीमा के बाहर रखने की हिदायत दी। अभ्यार्थियों के पर्ची बूथ पर केवल 1 टेबल एवं 2 कुर्सी ही राज्य निर्वाचन आयोग की व्यवस्था अनुसार अनुमत है, इससे ज्यादा कुछ भी टैंट, कुर्सी, जलपान इत्यादि अनुमत नहीं है, जिसकी जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को कड़ाई से पालना करानी है। 

मतदान दिवस को कोई भी मतदाता मतदान प्रक्रिया बाबत कोई शिकायत होने पर संबधित उपखण्ड अधिकारी कपासन मो.नं. 7737099645 एवं उपखण्ड अधिकारी बड़ी सादड़ी मो.नं. 9413052669 पर एवं पर्यवेक्षक के लाईजन ऑफीसर को मो.नं. 8824524894 पर अवगत करा सकता है। पर्यवेक्षक के संपर्क नं. 9414319979 है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अति.जिला कलक्टर अम्बालाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी, कपासन श्री विनोद कुमार एवं उपखण्ड अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी, बड़ी सादड़ी  जवाहर जैन ने भी संबोधित कर निर्धारित प्रक्रियानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने का आव्हान किया। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी चित्तौड़गढ़ द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स ने वृहद-व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया ।

  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज