सेना-रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों का पर्दाफाश, दो अरेस्ट

 


मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 26 जनवरी के मद्देनजर चेकिंग अभियान जोरों पर है। इस बीच चेकिंग के दौरान एक होटल से महाराष्ट्र के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग आर्मी और रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7-8 लोगों को अपने साथ लाए हुए थे। इनके पास से आर्मी और रेलवे के काफी मात्रा में जाली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के अन्य साथियों की तलाश जारी है


    पुलिस के अनुसार 26 जनवरी की चेकिंग के मद्देनजर पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसके अंतर्गत मेरठ के तमाम होटलों में भी चेकिंग की गई, जिसमें मेरठ के आबूलेन स्थित एक होटल में महाराष्ट्र के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो आर्मी और सेना में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 7 लोगों को अपने साथ लेकर आए थे। इन सात लोगों से लाखों की ठगी की गई थी। दोनों आरोपियों के पास से आर्मी और रेलवे के कई फर्जी कागजात बरामद हुए हैं।

    इस मामले में पुलिस का कहना है कि होटल चेकिंग के दौरान उन्हें ऐसे दो लोग मिले जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह रेलवे और आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक लगभग 50 लोगों से ठगी कर चुके हैं। ये लोग अभी भी करीब 7 से 8 लड़कों को लेकर आए थे और उनमें से हर एक से 8 लाख रुपये वसूल किया करते थे। पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    साथ ही इन दोनों आरोपियों के दूसरे लोगों से भी तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इनमें दिल्ली और कानपुर के रहने वाले भी कुछ आरोपी हैं। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने कहा कि इस मामले में शामिल दूसरे लोगों की भी तलाश जारी है और टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्दी ही उन लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

    समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

    सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

    मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

    25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

    मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

    जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज