सेना-रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों का पर्दाफाश, दो अरेस्ट

 


मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 26 जनवरी के मद्देनजर चेकिंग अभियान जोरों पर है। इस बीच चेकिंग के दौरान एक होटल से महाराष्ट्र के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग आर्मी और रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7-8 लोगों को अपने साथ लाए हुए थे। इनके पास से आर्मी और रेलवे के काफी मात्रा में जाली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के अन्य साथियों की तलाश जारी है


    पुलिस के अनुसार 26 जनवरी की चेकिंग के मद्देनजर पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसके अंतर्गत मेरठ के तमाम होटलों में भी चेकिंग की गई, जिसमें मेरठ के आबूलेन स्थित एक होटल में महाराष्ट्र के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो आर्मी और सेना में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 7 लोगों को अपने साथ लेकर आए थे। इन सात लोगों से लाखों की ठगी की गई थी। दोनों आरोपियों के पास से आर्मी और रेलवे के कई फर्जी कागजात बरामद हुए हैं।

    इस मामले में पुलिस का कहना है कि होटल चेकिंग के दौरान उन्हें ऐसे दो लोग मिले जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह रेलवे और आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक लगभग 50 लोगों से ठगी कर चुके हैं। ये लोग अभी भी करीब 7 से 8 लड़कों को लेकर आए थे और उनमें से हर एक से 8 लाख रुपये वसूल किया करते थे। पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    साथ ही इन दोनों आरोपियों के दूसरे लोगों से भी तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इनमें दिल्ली और कानपुर के रहने वाले भी कुछ आरोपी हैं। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने कहा कि इस मामले में शामिल दूसरे लोगों की भी तलाश जारी है और टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्दी ही उन लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

    एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

    टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

    अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

    वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

    अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

    दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत