योगेश के बाद उसका साथी विकास भी गिरफ्तार, परिवार को अज्ञात स्थान पर ले गई पुलिस

 


नई दिल्ली । कुंडली बॉर्डर पर गिरफ्तार योगेश ने जिस पड़ोसी लड़के का नाम लिया था, उस सोनीपत पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सोनीपत पुलिस द्वारा उठाए गए विकास नामक युवक की विधवा मां का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि विकास दहिया नाम का यह युवक शहर में ही परचून की दुकान चलाने का काम करता है। उधर, शुक्रवार को किसानों की पत्रकार वार्ता के दौरान कई अहम खुलासे करने वाले योगेश नाम के युवक की मां समेत परिवार को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार मीडिया से परिवार की दूरी बनाए जाने को लेकर साथ सभी को साथ लेकर गई है। 

बता दें कि किसान नेताओं ने शुक्रवार रात को ही उसे दिल्ली पुलिस के हवाले करने से पहले मीडिया के सामने पेश किया। मीडिया के सामने युवक की पहचान नहीं उजागर की गई। युवक खुद को मूल रूप से उत्तराखंड और हाल में सोनीपत का रहने वाला बताया। उसने बताया कि इस काम में उसकी एक टीम लगी है। टीम में आठ लड़के और दो लड़कियां हैं। वे लोग पहली बार यहां 19 जनवरी को आए थे। उसने बताया कि उसे राई थाने का एसएचओ प्रदीप ने उसे इस काम के लिए पैसे दिए थे, हालांकि राई थाने में प्रदीप नाम का कोई कर्मचारी नहीं है।

पूछने पर युवक ने बताया कि उसने कभी एचएचओ का चेहरा नहीं देखा, वह चेहरा ढंककर आता था। युवक के अनुसार, उसकी टीम के अलावा यहां अन्य टीम भी हिंसा फैलाने के लिए काम कर रही है। उन युवकों को पिस्तौल भी मुहैया कराया गया है। उनका मुख्य काम 26 जनवरी की ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसानों के साथ शामिल होकर पुलिस वालों पर हवाई फायर कर दंगा भड़काना था।

यही नहीं, इस दौरान मंच पर आने वाले पंजाब के चार किसान नेताओं काे भी गोली मारने की साजिश का खुलासा पकड़े गए युवक ने की है। किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि युवक की बातों में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है।

वहीं, जशनदीप सिंह रंधावा (पुलिस अधीक्षक, सोनीपत) का कहना है कि किसानों की ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ने की सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है। युवक को थाने लाकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत