निजी क्लिनिक संचालक का अपहरण, बंधक बनाकर की मारपीट, कांटों में फैंककर भाग छूटे अपहरणकर्ता


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में अपहरण की घटनायें लगातार बढ़ रही है। करेड़ा क्षेत्र में एक भंगार कारोबारी को अगवा करने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि जिले के गारियाखेड़ा में निजी क्लिनिक संचालक  को तीन लोगों ने अगवा कर लिया और बंधक बनाकर गंभीर मारपीट की। इतना ही नहीं, पीडि़त को कांटों में फैंककर अपहरणकर्ता फरार हो गये, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
बदनौर पुलिस ने हलचल को बताया कि शंभुगढ़ निवासी मनोज कुमार पुत्र धर्मीचंद रैगर ने गोपालपुरा निवासी गोपाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर व गारियाखेड़ा के देबीलाल पुत्र हिंदूलाल गुर्जर व भंवर पुत्र अर्जुन गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। 
मनोज कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह गारियाखेड़ा में प्राइवेट क्लिनिक चलाता है। शुक्रवार शाम 4.19 बजे वह रामपुरिया से रवाना होकर शंभुगढ़ जा रहा था। इस बीच, रास्ते में गोपाल गुर्जर  ने फोन किया कि उसके हाथ में दर्द है। तबीयत खराब है, टेबलेट लेनी है। 
इस पर वह वापस गारियाखेड़ा पहुंचा। जहां तीनों आरोपित गोपाल, देबीलाल व भंवरलाल मिले। ये लोग आसमानी रंग की इको गाड़ी में  आये थे। तीनों ने उसे अगवा कर लिया और बंधक बनाकर बेल्ट, लकडिय़ों व गाड़ी के पाने से गंभीर मारपीट की। इसके बाद आरोपित उसे तेजूराम मास्टर के मकान के पास कांटों में फैंक कर भाग छूटे। इस घटना में उसे शरीर पर चोटें आई। मनोज कुमार ने यह भी बताया कि उसने प्राइवेट क्लिनिक चलाने से गांव वाले उससे नाराजगी रखते हैं। पुलिस का कहना है कि मनोज को पहले बदनौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। 
उधर, पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है, जिसकी जांच आसींद डीएसपी रोहित मीणा कर रहे हैं।  
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत