सावधान! आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराना पड़ ना जाए भारी, हो सकते हैं क्राइम के शिकार


पटना. आईडी और आधार कार्ड जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करवाते समय सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे कई मामले सामनेआएं हैं जिसमें दुकानदार ने आधार कार्ड की फोटो कॉपी करते समय एक कॉपी अपने पास रखकर जालसाजों को दे दी. इससे बदमाशों ने फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. इसलिए जब आधार कार्ड की फोटो कॉपी करवाने जाएं तो लापरवाही न बरतें और दुकानदार पर ध्यान दें.

राजधानी पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें फोटो कॉपी करने वाले दुकानदार की मदद से बदमाश जालसाजी कर रहे थे. ये मामला पटना के पत्रकारनगर थाने का है. छात्र-छात्राएं और लोग दुकानदार के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने जाते थे और दुकानदार उनकी एक कॉपी रख लेता था. जिसे वो बाद में जालसाजों को दे देता था.

आधार कार्ड से शातिर बदमाश अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते थे और इन खातों में फर्जीवाड़े करके आए पैसों को रखा जाता था. जिस खाते में रुपए ट्रांसफर होने का पता चलने के बाद भी भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाती थी क्योंकि खाता तो किसी और के नाम पर होता था. पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को पकड़ लिया है. पूछताछ में पता चला कि दूसरे लोगों के आधार कार्ड से फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे.इस मामले के बारे में थानेदार मनोरंजन भारती ने कहा कि जालसाजों के बैंक खातों की जांच भी पुलिस करेगी. ये लोग एकाउट से रुपए उड़ाने के बाद सबसे पहले उसे फर्जी खातों में ट्रांसफर करते थे. इसके बाद एटीएम से रुपए निकालकर उसे अपने खाते में जमा कर देते थे.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा