स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेगा पेयजल कनेक्शन


जयपुर। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप-स्वास्थ्य केन्द्रों और पंचायत भवनों में पेयजल कनेक्शन होंगे। जलदाय विभाग (Water supply department) पेयजल कनेक्शन (Drinking water connection) से वंचित ऐसे सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र व पंचायत भवनों को 31 मार्च तक नल कनेक्शन देगा।

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को झालाना स्थित जल व स्वच्छता सहयोग संगठन (डब्ल्यूएसएसओ) कार्यालय में आयोजित राज्य जल व स्वच्छता मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत भवनों के समीप स्थित पानी की टंकी, हैण्डपम्प या अन्य जल स्रोतों से लाइन डालकर वहां तक नल से जल कनेक्शन देने की कार्रवाई करें। इसके लिए पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर काम किया जाए। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज तथा मल्टी विलेज स्कीम्स के लिए विद्युत कनेक्शन व रखरखाव सम्बंधी कार्यों, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी तथा जिलों में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियोें के गठन की प्रगति के बारे में भी चर्चा की गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा