ट्राफिक पार्क में महिलाओं को नि:शुल्‍क सुरक्षित वाहन चालन प्रशिक्षण दिया

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में 32 वें सडक सुरक्षा माह के छठे दिन आज आजाद नगर स्थित ट्राफिक पार्क में महिलाओं को नि:शुल्‍क सुरक्षित वाहन चालन प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी डॉ.विरेन्‍द्र सिंह, यातायात थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी और यूआईटी के उद्यान शाखा प्रभारी रफीक‍ ने महिलाओं को सडक सुरक्षा नियमों के पालना की शपथ भी दिलवायी। कार्यक्रम के बाद 55 महिलाओं को वाहन चालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। 

               पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि मातृशक्ति परिवार का आधार होती है यदी हम इन्‍हे प्रशिक्षित करेगें तो पूरा परिवार ही प्रशिक्षित होगा। जिला परिवहन अधिकारी डॉ.विरेन्‍द्र सिंह ने कहा कि रोड सेफ्टी में महिलाओं को  एम्‍बेसडर भी बनाया गया है। महिलाओं का यहां पर सु‍रक्षित वाहन चालन के साथ ही ट्राफिक नियमों की भी जानकारी दे रहे है। प्रशिक्षण प्राप्‍त करने आयी महिला रैना सिंह ने कहा कि वाहन चालन प्रशिक्षण कई महिलाऐं आभावों के कारण नहीं ले पाती है और ऐसे कार्यक्रमों से उन्‍हे प्रशिक्षण मिलेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा