शहर में फिर हुई लूट, एक और व्यापारी का दो लाख रुपये रखा बैग झपट ले गये बाइकर्स

   

 भीलवाड़ा हलचल। शहर में चोर-लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा है। ताजा वारदात बीती रात गल्र्स कॉलेज के पास हुई, जहां दुकान से घर लौट रहे व्यापारी का बाइक सवार दो लुटेरे दो लाख रुपये रखा बैग छीन ले गये। बता दें कि इससे पूर्व शहर के ही एक व्यापारी के स्कूटर से 2.50 लाख रुपयेे दुकान के बाहर से चुरा ले गये, जिसका सुराग अब तक नहीं लग पाया है। बढ़ती इस तरह की वारदातों से शहर के व्यापारी सहमे हुये हैं।
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, शास्त्रीनगर निवासी प्रेमचंद सिंधी का बाजार नंबर 2 में गोली-बिस्कूट का व्यापार है। सिंधी, शुक्रवार रात दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए रवाना हुये। सिंधी ने हाथ में बैग पकड़ रखा था, जिसमें दो लाख रुपये थे। 
व्यापारी सिंधी, गल्र्स कॉलेज वाली सड़क से  अपने घर शास्त्रीनगर जा रहे थे। इसी दौरान गल्र्स कॉलेज के पास ही पीछे से बाइक से आये दो बदमाश झपट्टा मारकर व्यापारी के हाथ से बैग छीनकर भाग छूटे। अचानक घटित घटना से व्यापारी सहम उठा। वह संभल पाता, तब तक बदमाश बाइक को तेजी से भगा कर शास्त्रीनगर की ओर निकल गये। 
इस वारदात को लेकर देर रात व्यापारी ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि ये बदमाश, दुकान के आस-पास से ही व्यापारी के पीछे लग गये थे। फिल्हाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 
एक पखवाड़े में दूसरी वारदात
भीलवाड़ा शहर में सक्रिय बदमाशों ने एक पखवाड़े में इस तरह की इस दूसरी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले 6 जनवरी को बाजार नंबर तीन के शक्कर व्यापारी और सांगानेर निवासी शिव आगाल के साथ हुई थी। आगाल ने कफ्र्यू के चलते शाम सात बजे दिनभर का कलेक्शन ढाई लाख रुपये व मोबाइल दुकान के बाहर खड़े अपने स्कूटर की डिक्की में  रख दिया था और वे, दुकान लॉक करने में व्यस्त हो गये। इसी दौरान वहां आये बदमाश स्कूटर की डिक्की से यह राशि निकाल कर भाग छूटे। इस संबंध में भी थाने में रिपोर्ट दी गई, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।    
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना