अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहे भतीजे को चाची ने मारा था थप्पड़, बदला लेने के लिए की हत्या

 

मेरठ. उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस   ने 12 घंटे के अंदर जानी में हुए महिला हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. एसपी देहात ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महिला का भतीजा  ही कत्ल का आरोपी है. हत्या के पीछे कारण सुनकर सभी हैरान रह गए. पता चला कि भतीजे ने अपनी चाची के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की थी, जिस पर चाची ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था. इसी बात पर भतीजे ने चाची का कत्ल कर दिया. 
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला की हत्या की गई. रिश्ते में चाची ने अपने भतीजे को अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने पर जोरदार थप्पड़ मारा था. इसी थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपनी चाची का ही कत्ल कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दरअसल महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने दो बार स्नान किया. इसी बात को आधार मानकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी. 
गौरतलब है कि मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव कलंजरी में एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. बताया गया कि गांव कलंजरी निवासी राजू राजस्थान में ठेकेदारी का काम करता है. घर पर उसकी 45 वर्षीय पत्नी कुमुद सुबह अकेली थी. उसके दो बच्चे सुबह स्कूल चले गए. करीब 11 बजे कुमुद का देवर दीपक किसी काम से घर आया. घर का दरवाजा बाहर से बंद था. 
बताया गया कि दीपक दरवाजा खोलकर घर में घुसा तो बरामदे में महिला खून से लथपथ मृत पड़ी थी. इसके अलावा घर के कमरे में रखी सेफ का सामान फर्श पर फैला पड़ा था. महिला के गले में चाकू से हमले के निशान मिले थे. पुलिस ने बारह घंटे के बाद आरोपी मानिक भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू (आलाकत्ल) बरामद कर लिया गया है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना