1 जुलाई से एक बस में अधिकतम 5 पुलिसकर्मी और राज्य की सीमा में ही 300 रुपए में देय यात्रा सुविधा का लाभ ले सकेंगे

 


जयपुर .

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा पुलिस कर्मियों को 300 रू में देय असीमित यात्रा और दिल्ली तक यात्रा करने की सुविधा में 01 जुलाई से संशोधन किया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यातायात विभाग ने आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया है कि राजस्थान पुलिस के सभी कर्मी 1 जुलाई 2022 से एक बस में अधिकतम 5 पुलिसकर्मी और राज्य की सीमा में ही 300 रुपए में देय यात्रा सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पुलिसकर्मियों को राजस्थान राज्य की सीमा में देय असीमित यात्रा की सुविधा का लाभ मिलता रहेगा।

rajasthan_roadways.jpg

 राजस्थान पुलिस कर्मियों को 6 जून 2022 को जारी आदेश से पूर्व बस में असीमित पुलिसकर्मियों को यात्रा करने की सुविधा प्रदान की हुई थी। राजस्थान पुलिसकर्मियों को राजस्थान से दिल्ली आने और जाने की सुविधा भी प्रदान की हुई थी। इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आरएफआईडी कार्ड जारी किया हुआ है जिससे पुलिसकर्मियों को यात्रा करने पर शून्य राशि का टिकिट परिचालक द्वारा जारी किया जाता हैं ।

दिल्ली की यात्रा बंद
सबसे बड़ी बात यह है इस आदेश के तहत अब कोई भी पुलिसकर्मी राज्य के भीतर ही यात्रा कर पाएगा। दिल्ली के लिए दी जा रही सुविधा को भी बंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को सुविधा एक्सप्रेस और सामान्य श्रेणी की बसों में दी जा रही थी। गौरतलब है कि रोडवेज करोड़ों रुपए के घाटे में है। ऐसे में वह घाटे बाहर आने के लिए तमाम उपाय कर रहा है। यह मामला भी कई बार उठा था कि पुलिस की असीमित यात्रा को सीमित किया जाए। आखिरकार कई महीने की मशक्कत के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस पर फैसला ले ही लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत