रीछड़ा की चरागाह की 100 बीघा भूमि पर अतिक्रमण, कलेक्टर से लगाई अतिक्रमण हटवाने की गुहार, रोड़ जाम की दी चेतावनी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। ग्राम पंचायत रीछड़ा की सौ बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दस दिन में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण रोड़ जाम करेंगे। 

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत रिछडा में तकरीबन 300 बीघा चारागाह भूमि हैं । उसमें से 100 बीघा चरागाह भूमि पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है। कइयों ने तो पक्के मकान तक बना लिए हैं । ग्रामीणों ने पूर्व में भी  ग्राम पंचायत रिछडा को लिखित में सूचना दी कि चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये, लेकिन  अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तहसीलदार   व एसडीएम  को भी लिखित में सूचना दी है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी है। इसके चलते भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । वे,  चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं । इससे  गांव वालों में रोष  है । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से इस मामले में तुरंत प्रभाव से चरागाह भूमि को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराने की मांग की। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि दस दिन में अतिक्रमण नहीं हटा तो ग्रामीण रोड जाम करेंगे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार