रीछड़ा की चरागाह की 100 बीघा भूमि पर अतिक्रमण, कलेक्टर से लगाई अतिक्रमण हटवाने की गुहार, रोड़ जाम की दी चेतावनी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। ग्राम पंचायत रीछड़ा की सौ बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दस दिन में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण रोड़ जाम करेंगे। 

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत रिछडा में तकरीबन 300 बीघा चारागाह भूमि हैं । उसमें से 100 बीघा चरागाह भूमि पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है। कइयों ने तो पक्के मकान तक बना लिए हैं । ग्रामीणों ने पूर्व में भी  ग्राम पंचायत रिछडा को लिखित में सूचना दी कि चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये, लेकिन  अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तहसीलदार   व एसडीएम  को भी लिखित में सूचना दी है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी है। इसके चलते भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । वे,  चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं । इससे  गांव वालों में रोष  है । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से इस मामले में तुरंत प्रभाव से चरागाह भूमि को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराने की मांग की। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि दस दिन में अतिक्रमण नहीं हटा तो ग्रामीण रोड जाम करेंगे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत