108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज कलश यात्रा से

 

बिजौलियाँ (दीपक राठौर)।

शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में बिजौलियाँ में होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज भव्य कलश यात्रा से हुआ । यह कलश यात्रा मंदाकिनी मंदिर से प्रारंभ होकर, राजकीय चिकित्सालय से पल की नदी, कैसरगंज, मालीपुरा चौराहा, तेजाजी का चौक, सब्जी मंडी, पंचायत चौक,मंदाकिनी मार्ग होते हुए यज्ञशाला स्थल छोटा खेल मैदान पर पहुंची । नगर में जगह जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । कलश यात्रा में नशा जीव राक्षस द्वारा नशा ना करने की अपील समस्त जनता से की गई साथ में एक कावड़ में परम पूज्य गुरुदेव व परम वंदनीय माता जी को श्रवण द्वारा और एक कावड़ में गुरुदेव के साहित्य को संपूर्ण मार्ग में भ्रमण करवाया गया । महाराणा प्रताप और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और साथ में उनकी सेना द्वारा कलश यात्रा में अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई ।

कलश यात्रा में मशाल, सदग्रंथ, तुलसी गमले, ज्ञान रथ के साथ ब्रह्मचारी रामशरण महाराज़ चल रहे थे और 1400 कलश महिलाएं अपने मस्तक पर धारण करके संपूर्ण मार्ग में चली । उसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंचने के बाद शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए प्रतिनिधि द्वारा कलश पूजा की गई उसके बाद कलश आरती के बाद संपूर्ण महिलाओं को फल वितरण किया गया और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक विवेक जी धाकड़, प्रधान आशा भील, उपप्रधान कैलाश धाकड़,सरपंच पूजा चंद्रवाल, शिव चंद्रवाल, भूरा लाल धाकड़, संजय धाकड़, शिव सोयल, हर्षेन्द्रा कंवर, मृत्युंजय सिंह, राजेश पुरोहित इत्यादि गायत्री परिवार के सदस्य और महिला मंडल उपस्थिति थी । मंत्र चद्दर उड़ा कर और तिलक लगाकर  समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया । सायं काल 7 से 9 बजे तक संगीतमय प्रवचन युग साहित्य से समस्या समाधान शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली द्वारा दिया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना