शिव सागर में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मृत्यु
अजमेर. जिले के सरवाड़ में सोमवार को शिव सागर में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई।बालक गर्मियों की छुट्टियों में मौसी के यहां आया हुआ था। जानकारी के अनुसार, सारीन पुत्र मोहम्मद अली अपने साथी बच्चों के साथ खेलते-खेलते दरगाह के पास स्थित शिव सागर चला गया। इस दौरान पैर फिसल जाने से वह तालाब में स्थित पानी से भरे हुए गहरे गड्डे में जा गिरा। बालक को डूबता देख पास में खड़े लोगों ने पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर परिवार जन भी मौके पर पहुंच गए और बेहोशी की हालत में बालक को लेकर यहां सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सरवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची। बालक की एकाएक मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक स्कूल की छुट्टियां होने के चलते तीन-चार दिन पहले सरवाड़ अपनी मौसी के यहां आया हुआ था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें