राजेश के कत्ल का आरोपी बहनोई व दो भांजे गिरफ्तार, मृतक के बेटे की 10 दिन बाद होनी थी शादी, मातम में बदलीं खुशियां

 


 भीलवाड़ा प्रेम कुमार गढ़वाल
शहर की अंबेडकर कॉलोनी में मामूली बात को लेकर सिकलीगर परिवार के बीच झगड़े में पत्थरों से किये हमले में प्रौढ़ की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक के बहनोई व दो भांजों को गिरफ्तार कर लिया। खासबात यह है कि मृतक के बेटे की आगामी 10 दिन बाद शादी थी और इसे लेकर घर में खु्रशी का माहौल था जो कत्ल की इस वारदात के बाद मातम में बदल गया। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आएदिन होने वाली छोटी-मोटी लड़ाई बताई जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक सिटी नरेंद्र दायमा ने बीएचएन को बताया कि सोमवार शाम 6.49 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अम्बेडकर कोलोनी में सिकलीगर लौहार परिवारों में झगड़े में एक घायल व्यक्ति राजेश 45 पुत्र रमेश सिकलीगर को  निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी  घटनास्थल से भाग गये है। दायमा ने बताया कि अम्बेडकर कोलोनी में  राजेश लौहार एवं आरोपी दिलीप लौहार के परिवार की महिला और बच्चो में दोपहर  में करीब तीन बजे झगड़ा हुआ था। इसकी सूचना बलराम ने शाम को घर आने पर   राजेश को दी। राजेश, उलाहना देने पास ही में अपने बहनौई दिलीप के घर गया । जहां उसकी बहन इन्द्रा ने भी उससे झगड़ा किया।   राजेश वहां से  वापस आकर अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी रवि ने बड़े से पत्थर से राजेश को मारने की कोशिश की पर बलराम के खींचनें पर वह बच गया। इसके बाद बलराम व उसके के पिता राजेश, आरोपितों के पीछे भागे । इसी दौरान गली के नुक्कड़ पर  आरोपितों ने घेरकर पत्थरों से वार किया। इसके चलते  मौके पर ही राजेश अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन राजेश को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। इस बीच मंगलवार को जिला अस्पताल के शवगृह में मृतक राजेश के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि प्रथम दृष्टया राजेश की मौत सीने पर पत्थर की चोट लगने से बताई है।
पुलिस ने मृतक के बेटे बलराम लौहार की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी दिलीप पुत्र कजोड़ लौहार व उसके दो बेटों रवि और श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पुलिस न्यायालय में पेश करने ले गई है। उधर शहर कोतवाल सूर्यभान सिंह ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि राजेश लौहार और बहनोई दिलीप के मकान अड़ोस-पड़ोस में हैं और इनके बीच आएदिन छोटी-छोटी बातों पर अक्सर बोलचाल और कहासुनी होती रहती है। 
कत्ल से पहले हुई थी दोनों परिवारों की बेटियों में कहासुनी
कोतवाल सूर्यभान सिंह ने बीएचएन को बताया कि मृतक राजेश की दो बेटियों और आरोपी दिलीप की एक बेटी के बीच सोमवार को कहासुनी हुई थी। बेटियों के बीच कहासुनी का यह मामला उस वक्त तो ठंडा पड़ गया लेकिन बड़ों ने इस मामले को अपने-अपने परिवारों के मुखियाओं को सूचना देकर बड़ा कर दिया। मृतक राजेश जो कि तिलस्वां महादेव में चाकू-छुरी की दुकान लगाता है, उसे पत्नी ने जबकि दिलीप को भी उसके परिजनों ने झगड़े की सूचना दे दी। तिलस्वां महादेव से राजेश अपने घर लौट आया।
उलाहना देने गया था राजेश
पुलिस का कहना है कि तिलस्वां महादेव से लौटने के बाद राजेश दिन में बेटियों के साथ हुए झगड़े का उलाहना देने अपनी बहन के घर पहुंचा जहां उनके बीच फिर कहासुनी हुई। इस बीच राजेश के दो भांजे भी ट्रांसपोर्ट नगर से घर पहुंच गए। इसके बाद दोनों ही पक्षों में झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया। दिलीप व उसके दो बेटों ने लाठियों व पत्थरों से हमला किया जिससे राजेश के सीने पर पत्थर लगा। इसी पत्थर की चोट के कारण उसकी मौत होने की बात कही जा रही है।
शादी की खुशियां मातम में बदली
कोतवाल सिंह ने बताया कि मृतक राजेश के बेटे बलराम की शादी तय थी। इसे लेकर परिवार के लोग तैयारियों में जुटे हुए थे। बताया गया है कि यह शादी 10 दिन बाद होनी थी। इस बीच सोमवार को बहन-भाई के परिवार के बीच हुए झगड़े में राजेश की मौत हो गई। राजेश की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 
ये थे टीम में
इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में एएसपी  मुख्यालय सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी शहर  नरेन्द्र दायमा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह, प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा, एएसआई आशीष मिश्रा साईबर प्रभारी, दीवान नारायण लाल,  हैडकांस्टेबल सत्यकाम सिंह , हरीश कुमार, सत्यनारायण , कांस्टेबल समय सिंह ,  भुपेन्द्र ,  समुन्द्र सिंह, चालक शिवराज सिंह शामिल थे।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना