तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया 10 साल पुराना अतिक्रमण

 


हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसूरी
आमलीगढ़ गांव में सोमवार को प्रशासन की ओर से 20 बीघा भूमि से 10 साल पुराना अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस व प्रशासन आज दल बल सहित यहां पहुंचा और जेसीबी मदद से अतिक्रमण हटाया।
यह कार्रवाई जसवंत खटीक की शिकायत पर की गई। जसवंत ने बीएचएन को बताया कि उसने सपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव में 20 बीघा भूमि जिसमें चरागाह, बिलानाम और आबादी भूमि शामिल है, पर लोगों ने 10 साल से अतिक्रमण कर रखा है और वहां खेती भी करने लगे हैं। ऐसे में पशुओं के चरने के लिए जगह का संकट पैदा हो गया है।
शिकायत के बाद सोमवार को तहसीलदार लोकेश चौधरी, मंगरोप थानेदार मोतीलाल रायका, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम जाट, गिरदावर सत्यनारायण बिरला, पटवारी गिरिराज मेहरा व अनुराधा खटीक ग्राम विकास अधिकारी राम भंवर सिंह सहित पुलिस प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया। थोड़ा बहुत अतिक्रमण बचा है जिसे हटाने के लिए अतिक्रमियों को पांच दिन का समय दिया गया है।
पटवारी अनुराधा खटीक ने बताया कि करीब 20 बीघा भूमि पर 10 वर्षों से अतिक्रमी काबिज थे। ऐसे में आज लगभग 15 बीघा से अतिक्रमण हटा दिया गया है और जो बचा है, उसे हटाने के लिए अतिक्रमियों को पांच दिन का वक्त दिया गया है। इसके बाद अतिक्रमण को कानूनी तरीके से हटा दिया जाएगा।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना