खबर का असर: सरपंच की पहल पर 15 साल के निशक्त भैरू को सरकारी पेंशन जारी, ट्राईसाइकिल भी मिलेगी

 


हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसूरी
भीलवाड़ा हलचल में 4 जून को कवि नगर निवासी भैरूलाल शर्मा के बारे में खबर प्रसारित होने के बाद सरपंच रेखा परिहार की पहल पर 68 घंटे के अंतराल में उसे सरकारी पेंशन स्वीकृत की गई और अब उसे जल्द ही ट्रसईसाइकिल भी मिलेगी जिससे उसे कहीं जाने के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
कवि नगर निवासी 15 साल का भैरूलाल शर्मा 8 साल से चलने-फिरने में असमर्थ है। उसकी रीढ़ की हड्डी गल चुकी है और वह बिना सहारे बैठ भी नहीं सकता। ऐसे में बालक को सरकारी पेंशन दिलाने के लिए पांच साल से आवेदन किया जा रहा था लेकिन हर बार आवेदन में कोई न कोई कमी बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता।
भीलवाड़ा हलचल में खबर प्रसारित होने के बाद सरपंच रेखा परिहार व सचिव भगवान सिंह ने अपने स्तर पर प्रयास किए और भैरूलाल शर्मा का आवेदन भरवाकर पेश किया जो स्वीकृत हो गया। इसके तहत अब भैरूलाल को हर महीने सरकार की ओर से पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सामाजिक अधिकारिता विभाग की ओर से उसे तीन-चार दिन में ट्राईसाइकिल भी दे दी जाएगी। इसके बाद भैरूलाल अपने आप कहीं भी आ-जा सकेगा। आज आयोजित कैंप में इस संबंध में जानकारी मिलने पर भैरूलाल की माता सुशीला शर्मा की आंखें भर आई और उन्होंने सरपंच सहित प्रशासन को धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज