स्लीपर कोच डंपर से टकराई, 15 घायल

 


टोंक

भोपाल से जयपुर जा रही स्लीपर कोच घाड़ थाना क्षेत्र में बजरी कांटे के पास गुरुवार तड़के आगे चले रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 15 जने घायल हो गए।  सूचना मिलने के बाद सरोली पुलिस चौकी  स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस से दूनी अस्पताल पहुंचाया।  

थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि घाड़ थाना क्षेत्र के गेरोली के पास बनास नदी में से लाइसेंस धारी की बजरी की तुलाई का धर्मकांटा लगा हुआ है। यहां रोजाना जयपुर रुट पर जाने वाले बजरी से भरे वाहनों की तुलाई होती है। सुबह करीब सवा पांच बजे बजरी से भरे डंपर के ड्राइवर ने डंपर का वेट कराने के लिए धर्मकांटे की ओर घुमाने के लिए डंपर के अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे भोपाल से आ रही स्लीपर कोच डंपर के पीछे से टकरा गई। इससे चीख पुकार मच गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर आए और घायलों को बाहर निकलने लगे। इस दौरान सरोली पुलिस चौकी का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा।

बस ड्राइवर बूंदी जिले के लाखेरी निवासी महेंद्र गुर्जर समेत बस में बैठी सवारियां करौली निवासी मानसिंह, जयपुर निवासी महेश मीणा, एमपी निवासी हिमांशु जैन, देवेंद्र कुमार जैन, बादाम बाई, जाहिद को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से महेश मीणा और बादाम बाई को टोंक रेफर किया है। वहीं, अन्य घायलों को इलाज कर कुछ देर बाद डिस्चार्ज कर दिया। इसके अलावा दूसरा ड्राइवर बूंदी जिले के लाखेरी निवासी जगदीश बंजारा, जमील खान, जाहिद, रिजमान, फहीम खान, दिव्यांशी, फहीम खान को टोंक के सआदत अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना