फूड प्वॉजनिंग से बीमार सभी 160 लोगों को किया डिस्चार्ज, गांव में चिकित्सा टीम ने किया सर्वे
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गाडरियों का झोंपड़ा गांव में शादी समारोह में खाने के बाद बीमार हुये सभी 160 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चिकित्सा टीम ने गांव में घर-घर का सर्वे किया है। इसके बाद कोई नया रोगी सामने नहीं आया है। उधर, चिकित्सा विभाग को खाने में बनी मावे की चक्की, जोलिया और दाल पर शंका है कि इसी के चलते फूड प्वॉइजनिंग हुई है। हालांकि प्रयोगशाला की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें