प्रसादी में गया था परिवार, 2 घंटे में लौटा तब तक चोर ले उड़े 12 लाख और सोने-चांदी के गहने


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में अपराध  थम नहीं रहे हैं। हर दिन नई वारदात सामने आ रही है। ऐसी ही एक और वारदात जिले के लिरडिय़ाखेड़ा से सामने आई हैं, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सूने मकान के ताले चटकाकर करीब 12 लाख रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। बता दें कि वारदात सुबह नौ से ग्यारह बजे के बीच हुई थी। इस दौरान गृहस्वामी परिवार सहित प्रसादी में शरीक होने बिजयनगर गया हुआ था। वारदात का पता वहां से लौटने पर गृहस्वामी को चल पाया। चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गई है। 
जानकारी के अनुसार, लिरडिय़ाखेड़ा निवासी कैलाश गुर्जर की संगम फैक्ट्री के नजदीक ई-मित्र की दुकान है। मंगलवार सुबह नौ बजे गुर्र्जर परिवार के सदस्य मकान को ताला लगार कर बिजयनगर में आयोजित प्रसादी कार्यक्रम में शरीक होने चले गये। 
इसके बाद गुर्जर का मकान सूना था। चोरों ने मेेनगेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद मकान में ही तीन कमरों के भी चोरों ने ताले चटका दिये। चोरों ने आलमारी तोड़कर उसमें रखे 11 लाख 75 हजार रुपये नकद, सोने की रामनामी, मांदलिया और 500 ग्राम चांदी के गहने चुरा लिये। करीब दो घंटे बाद गुर्जर परिवार के सदस्य घर लौटे तो मकान के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर नकदी व गहने गायब मिले। 
गुुर्जर ने पुलिस को सूचना दी। पुुलिस मौके पर पहुंची। गृहस्वामी से वारदात की जानकारी लेते हुये मौका मुआयना किया। साथ ही पुलिस ने गुर्जर की रिपोर्ट लेकर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मजदूरोंं को देना था पेमेंट, इसलिए घर लाकर रखे थे रुपये
गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसे मजदूरों को पेमेंट करना था। इसी के चलते वह बाजार से रुपये लेकर आया था । ये रुपये उसने घर में रख दिये थे। मंगलवार सुबह मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोर भुगतान के लिए रखे 11 लाख 75 हजार रुपयेे चुरा ले गये। 

ग्रामीणों में दहशत
कैलाश गुर्जर के मकान को दिनदहाड़े चोरों के द्वारा निशाना बनाने की खबर कुछ ही देर में गांव में फैल गई।  ग्रामीण वारदात की जानकारी लेने गुर्जर के घर  पहुंच गये। जब उन्हें इस बड़ी चोरी की जानकारी मिली तो वे सकते में आ गये। ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर दहशत है। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की हैै। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत