भगवान महेश के जयकारों के साथ 20 शिवालयो मे एक साथ हुए भोलेनाथ के महाअभिषेक

 


 चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण कर ,छप्पन भोग धराया

भीलवाड़ा ।

श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान भोलेनाथ के 20 शिवालयो में एक साथ दुग्ध अभिषेक 5 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक महाअभिषेक आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ में भीलवाड़ा से गए प्रतिनिधियों ने पहले से बुक कराए गए महा अभिषेक- रुद्राभिषेक में भाग लिया साथ ही भीलवाड़ा के प्राचीन शिवालय हरणी महादेव मै विधि-विधान पूर्वक महा अभिषेक किया गया सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया एवं संयोजक केदार गगरानी ने बताया कि महाअभिषेक डूंगरी के बालाजी पुर, जलदाय विभाग मंदिर बापुनगर, पंचेश्वर महादेव मंदिर चंद्रशेखर आजाद नगर, रामधाम मंदिर आजाद नगर काशीपुरी ,निंबार्क आश्रम मंदिर वसंत विहार, नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, पंचमुखी दरबार पुराना शहर ,पीपलेश्वर महादेव भोपालगंज ,चामुंडा माता मंदिर आर के आर सी, शिव मंदिर बांस वाली गली संजय कॉलोनी ,श्री राम मंदिर छोटी पुलिया सुभाष नगर ,संकट वीर बालाजी मंदिर मोती बावजी विजय सिंह पथिक नगर, चारभुजा मंदिर आदर्श नगर तिलक नगर, शिव मंदिर बड़े मंदिर के पास सांगानेर में प्रातः से ही जिला माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से अभिषेक किया गया इस अवसर पर अभिषेक मुख्य प्रभारी राघव कोठारी ,अर्जुन तोषनीवाल सहीत समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे गोपाल द्वारा मंदिर में भी भोलेनाथ के प्रातः 5:30 महा अभिषेक किया गया छीतरमल ,सत्यनारायण बाहेती का सहयोग रहा

चारभुजा नाथ के छप्पन भोग में बही भजन गंगा

श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में आज प्रातः 6:बजे चारभुजा नाथ के दुग्ध अभिषेक महा अभिषेक का आयोजन पंडितों द्वारा किया गया  प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक भजन गंगा का आयोजन रखा गया जिसे समाज की सुमन सोनी ने चारभुजा नाथ के मंदिर में भजनों की स्वर लहरी बिखेरी 11:15 बजे शांतिलाल, सत्यनारायण ,संजय, सुनील डाड परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं मंत्री छीतर मल डाड के सानिध्य में महा आरती का आयोजन कर छप्पन भोग धराया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना