महेशनवमी-भगवान महेश के जयकारों के साथ 20 शिवालयो मे भोलेनाथ का महाअभिषेक, चारभुजा के छप्पनभोग धराया

 



भीलवाड़ा(BHN)
भीलवाड़ा में महेश नवमी के मौके पर श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान भोलेनाथ के 20 शिवालयो में एक साथ दुग्ध अभिषेक पांच पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक महाअभिषेक आयोजित किया। चारभुजा के छप्पनभोग धराया गया। उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ में भीलवाड़ा से गए प्रतिनिधियों ने पहले से बुक कराए गए महा अभिषेक-रुद्राभिषेक में भाग लिया। भीलवाड़ा के प्राचीन शिवालय हरणी महादेव में विधि-विधान पूर्वक महा अभिषेक किया। सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया एवं संयोजक केदार गगरानी ने बताया कि महाअभिषेक डूंगरी के बालाजी पुर, जलदाय विभाग मंदिर बापुनगर, पंचेश्वर महादेव मंदिर चंद्रशेखर आजाद नगर, रामधाम मंदिर आजाद नगर काशीपुरी ,निंबार्क आश्रम मंदिर वसंत विहार, नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, पंचमुखी दरबार पुराना शहर, पीपलेश्वर महादेव भोपालगंज, चामुंडा माता मंदिर आर के आर सी, शिव मंदिर बांस वाली गली संजय कालोनी, श्री राम मंदिर छोटी पुलिया सुभाष नगर, संकट वीर बालाजी मंदिर मोती बावजी विजय सिंह पथिक नगर, चारभुजा मंदिर आदर्श नगर तिलक नगर, शिव मंदिर बड़े मंदिर के पास सांगानेर में प्रातः से ही जिला माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से अभिषेक किया। 
इस अवसर पर अभिषेक मुख्य प्रभारी राघव कोठारी, अर्जुन तोषनीवाल सहीत समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे। गोपाल द्वारा मंदिर में भी भोलेनाथ के महा अभिषेक किया। जिसमें छीतरमल ,सत्यनारायण बाहेती का सहयोग रहा। इसी प्रकार श्री माहेश्वरी समाज द्वारा श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में आज चारभुजा नाथ के दुग्ध अभिषेक महा अभिषेक का आयोजन पंडितों द्वारा किया। भजन गंगा का आयोजन भी रखा जिसमें सुमन सोनी ने चारभुजा नाथ के मंदिर में भजनों की स्वर लहरी बिखेरी। शांतिलाल, सत्यनारायण, संजय, सुनील डाड परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई। ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं मंत्री छीतर मल डाड के सानिध्य में महा आरती का आयोजन कर छप्पन भोग धराया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत