आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 21 दूसरे दिन भी जाम, भरतपुर में इंटरनेट बंद

 


जयपुर। भरतपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को लगातार दूसरे दिन जाम रहा। भरतपुर जिले के अरोदा गांव मार्ग पर माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य समाज ओबीसी में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रहा है। यह जातियां 12 प्रतिशत आरक्षण चाहता है। रविवार शाम छह बजे से आंदोलनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे थे। आंदोलनकारी सोमवार शाम तक बैठे रहे।

इंटरनेट बंद

तनाव के हालात को देखते हुए नदबई, वैर, भुसावर, उच्चैन कस्बों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। अभी तक सरकार का कोई प्रतिनिधि आंदोलनकारियों से बात करने अरोदा नहीं पहुंचा

ये हैं प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम प्रशासनिक स्तर पर बात नहीं करेंगे। भरतपुर के संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर कहा कि माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य समाज की ओर से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई है। इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 जाम कर दिया गया है। इस कारण जयपुर-आगरा यातायात बाधित हो गया है। शांति व कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना देखते हुए इंटरनेट और ब्राडबैंड की सेवाओं पर रोक लगाई गई है।

आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक लक्ष्मण सिंह कुशवाहा ने बताया कि समाज के लोग संविधान के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। संविधान के अनुच्छेद संख्या 16 (4) में व्यवस्था दी गई है कि जो जातियां अति पिछड़ी हैं, उन्हें राज्य सरकार अपने स्तर पर आरक्षण दे सकती है। इसका केंद्र सरकार से कोई सरोकार नहीं है। आंदोलनकारियों का कहना है कि काची समाज की जलसंख्या 12 प्रतिशत है। इस कारण हम जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मांग रहे हैं। प्रदेश में इससे पहले भी कई बार आरक्षण को लेकर आंदोलन हो चुका है। प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले शुरू हुए आरक्षण आंदोलन पर सियायत गरमा सकती है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार