विश्व पर्यावरण दिवस पर बाघ टी-34 का शव मिला
सवाई माधोपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को ए सुबह करीब दस बजे रणथम्भौर की आरओपीटी रेंज में एक नाले में बाघ टी-34 यानी कुम्भा का शव मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को शहर स्थित राजबाग नाके लाया गया। जहां वन और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में डॉ.राजीव गर्ग की अगुवाई में मेडिकल बोर्ड के पशु चिकित्सकों ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें