नागौर नगर परिषद का रिश्वतखोर कनिष्ठ सहायक ट्रेप:पट्टा जारी करने के मांगे 35 हजार रुपए, दलाल को पकड़ते ही हुआ फरार


नागौर लोकेश श्रीवास्तव

नागौर में बुधवार देर शाम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम ने नगरपरिषद के कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ को रिश्वत लेने के आरोप में ट्रेप कर लिया। आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ ने पट्टा जारी करने के एवज में दलाल के जरिए 35 हजार की रिश्वत मांगी थी। बुधवार शाम ACB टीम ने सत्यापन के बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान दलाल गुलामुद्दीन ने परिवादी से रिश्वत के 35 हजार रूपये ले लिए, जिसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ को कार्रवाई की भनक लग जाने से वो मौके से फरार हो गया। फिलहाल आरोपी गौड़ की तलाश की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आवासीय मकान का पट्टा बनाने की एवज में नगर परिषद के कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ द्वारा उसके दलाल गुलामुदिन के माध्यम से 35 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

नागौर एसीबी को मिली शिकायत के बाद पुलिस निरीक्षक मोहन सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और उनकी टीम द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए दलाल गुलामुदिन पुत्र हाफिज लाल मोहम्मद निवासी पीएचडी बस्ती अजमेरी गेट के पास नागौर को परिवादी से 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ कारवाई की भनक लगने के बाद मौके से फरार हो गया। नागौर एसीबी मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत