दुकान के गल्ले से उड़ाये 35 हजार, विरोध करने पर दुकानदार पर किया हमला, छीनी चेन, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। वीर सावरकर चौक में गुुरुवार की शाम एक दुकान से 35 हजार रुपये गल्ले से निकालने व उलाहना देने पर कुछ युवकों ने दुकानदार पर पाइप, रॉड व डंडे से हमला कर दिया। पत्थर फैंक कर दुकान के शीशे भ तोड़ दिये। इतना ही नहीं इन लोगों ने दुकानदार के गले में पहनी चेन छी भी छीन ली। भीड़ ने एक आरोपित को पकड़ लिया, जबकि शेष भाग छूटे। दुकानदार ने भीमगंज थाने में रिपोर्ट देते हुये पकड़े गये आरोपित को भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बीएचएन को बताया कि ए-10 मोतीनगर निवासी अरविंद सिंह पुत्र नरेंद्रसिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक कपड़े की दुकान अराइज कलेक्शन के नाम से वीर सावरकर चौक मे है। गुरुवार शाम वह, अपनी दुकान पर था, तब महेन्द्र नायक अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर आया। ये लोग, परिवादी के साथ लूटपाट व मारपीट की योजना बनाकर आए । फेसबुक व इंस्टाग्राम की झूठी बातें करके परिवादी को बातो मे उलझाते हुये गल्ले में रखे 35 हजार रुपये निकाल लिए। अरविंद ने उनका विरोध किया तो मारपीट करते हुए ये लोग उसे बाहर खीच कर ले आए । गले में पहनी सवा तोला वजनी सोने की चेन, छीन ली। अरविंद को नीचे गिराकर इन लोगों ने पाइप, रॉड, लकड़ी के डंडे से वार किये। दुकान पर पत्थर फैंके। इससे दुकान पर लगा ग्लास टूट गया। भीड़ जमा होते देखकर सोहन नायक, गोविन्द नायक, आम नायक, मदन नायक, महेन्द्र नायक तथा उसके अन्य साथी भागने लगे । महेन्द्र नायक को लोगों ने वही पकड़ लिया। मारपीट में अरविंद को गंभीर चोट आई। मामले की जांच एएसआई अनवर हुसैन कर रहे हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें