मुस्कुराने लगी जिंदगी: मांडल क्षेत्र के 3 बच्चों का कटे होंठ एवं तालू का निशुल्क ऑपरेशन

 


भीलवाड़ा BHN
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मांडल क्षेत्र के गांवों से जन्मजात कटे होंठ व तालू वाले तीन बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इससे बच्चों के साथ ही उनके परिजन भी खुश हैं।
मांडल के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम में शामिल डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, पूनम चौधरी, फार्मासिस्ट राजेंद्र गर्ग व रवि प्रकाश ओझा ने मांडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जन्मजात विकार जैसे कटे होंठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों का सर्वे किया। टीम ने तीन बच्चों का चयन कर उन्हें जयपुर रेफर किया जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
इन बच्चों में मांडल क्षेत्र के छाजवों का खेड़ा निवासी शंकर लाल वैष्णव की 17 वर्षीय पुत्री आरती वैष्णव शामिल है। आरती आदर्श राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय छाजवों का खेड़ा में अध्ययनरत है। वह जन्मजात ही कटे हुए तालू के विकार से पीड़ित थी एवं 17 सालों से उसे खाने-पीने की अत्यधिक समस्या हो रही थी। टीम ने छाजवों का खेड़ा स्कूल में पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आरती को रेफर किया। 4 मार्च को आरती का जयपुर के अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन इलाज किया गया।
इसी प्रकार भगवानपुरा निवासी सोहनलाल दमानी के 6 माह के पुत्र कार्तिक दमानी के भी होंठ कटे थे। 19 मई को कार्तिक का जयपुर के अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ। चेतन सिंह निवासी रामपुरिया पंचायत ग्राम ढाणियां सोमानिया की पांच माह की बेटी बिट्टू रावत भी जन्मजात विकार कटे होठ से पीड़ित थी। उसका भी निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत