चोरी की बाइक पर घूम रहा युवक नाकाबंदी में चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की 4 बाइक व 2 स्कूटर बरामद

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा में दशहरा मैदान पर चल रहे मेले व यज्ञ में आये व्यक्ति की चोरी गई बाइक पर घूमता एक युवक 29 मिल चौराहा पर पुलिस नाकाबंदी में पकड़ा गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर चोरी की उक्त बाइक के साथ ही तीन अन्य बाइक व दो स्कूटर भी बरामद कर लिये है। ये वाहन कब और कहां से चोरी किये, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। 
गुलाबपुरा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि एएसआई सुंडाराम, दीवान रामकेदार, कांस्टेबल राकेश, रविंद्र, अमरचंद के साथ 29 मिल चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को रोका। पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे, जो उसके पास नहीं थे। नाम-पत्ते पूछने पर युवक ने खुद को जालिया सैकंड, बिजय नगर निवासी सुनील पुत्र कल्याण माली बताया। पुलिस ने सुनील के पास मिली बाइक की जांच की तो पता चला कि यह बाइक परसों गुलाबपुरा क्षेत्र में ही दशहरा मैदान पर आयोजित मेले व यज्ञ स्थल के बाहर से बाहर से चोरी गई थी। पुलिस ने बाइक बरामद कर सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन अन्य बाइक व दो स्कूटर और बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक में एक बाइक से सबंधित मामला पहले से गुलाबपुरा थाने में दर्ज है। दो अन्य बाइक व दो स्कूटर के बारे में पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि एएसआई सुंडाराम पूर्व में भी वाहन चोर गिरोह को गिरफ्त में लेकर चोरी के वाहन बरामद कर चुके हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत