रायसेन में कार-डंपर की टक्कर, 4 की मौत

 


मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. कार को डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 8 लोगों में 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में घायल हुए 4 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में कार का ड्राइवर, एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बच्ची का चेहरा कटकर दूर जा गिरा. टायर और कार में दबे लोगों को कार का गेट तोड़कर बाहर निकाला गया. 

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार 
हादसा रायसेन से 30 किमी दूर सागर मार्ग पर देवनागर और आमखेड़ा के बीच बुधवार सुबह हुआ. किशनपुर निवासी 45 साल के सुरजीत ओड परिवार के 7 लोगों के साथ कार से अपने किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने सीहोर जिले के सलकनपुर जा रहे थे. घर से करीब 500 मीटर दूर हाईवे पर निकले ही थे कि सागर की ओर से आ रहे डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार सड़क पर ही पलटकर टेढ़ी हो गई.

 घायलों का का ICU में इलाज जारी
एक्सीडेंट होने से पूरी तरह क्षति ग्रस्त कार में सवार सभी लोग दब गए. घटना की जानकारी लगते ही लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. हादसे में घायलों और शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करना पड़ी, तब जाकर कार से एक बच्चे समेत 4 लोगों के शव निकाले जा सके. देवनगर पुलिस और 108 एम्बुलेंस के लोगों ने 4 घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. घटना को लेकर मप्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है. पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत