संगम में गोदाम भभका, मची अफरा-तफरी, चार दमकलों ने कई फेरे लगाकर 5 घंटे में कंट्रोल की आग

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल. 

चित्तौड़ हाइवे स्थित संगम स्पिनर्स के रॉ मैटेरियल गोदाम में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे वहां कार्यरत श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के औद्योगिक संस्थानों और ग्रोथ सेंटर से आई चार दमकलों ने कई फेरे लगाये तब जाकर करीब 5 घंटे बाद आग कंट्रोल में आ पाई।  आग से गोदाम में रखा धागा जलकर राख हो गया, वहीं गोदाम भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। देर रात तक कंपनी प्रबंधक की ओर ऐसा कोई बयान जारी नहीं हुआ, जिससे कि आग के कारण और आग से हुये नुकसान का पता चल सके। 
हमीरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार ने बीएचएन को बताया कि चित्तौड़ हाइवे पर बीलियाकलां स्थित संगम स्पिनर्स परिसर में कंपनी का रॉ मैटेरियल गोदाम स्थित है। मंगलवार  शाम यह गोदाम अचानक भभक उठा। वहां कार्यरत श्रमिकों को जब आग का पता चला तो वे, सकते में आ गये। अफरा-तफरी के बीच, पुलिस के साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन, ग्रोथ सेंटर सहित आस-पास की औद्योगिक इकाइयों को सूचना देकर दमकल वाहनों को मौके पर बुलवाया।  हमीरगढ़ थाने से प्रमोद कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। वहीं ग्रोथ सेंटर, जिंदल सा लिमिटेड, नितिन स्पिनर्स व संगम स्पिनर्स की चार दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।  ये दमकलें  कई चक्कर लगाते हुये आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही। पुलिस का कहना है कि आग को रात 11 बजे कंट्रोल कर लिया गया। 
बताया गया है कि गोदाम भवन पर लगे सीमेंट के टिनशेड भी आग के चलते गरम होकर टूट कर धराशायी हो गए। वहीं आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवारों को भी तोडऩा पड़ा। ऐसे में इस गोदाम भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बीएचएन को बताया कि न तो अब तक आग लगने के कारणों का पता चल पाया और न ही नुकसान का आंकलन हो पाया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत