खेत पर दादा-दादी के साथ सोए 5 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, हुई मौत

 


चित्तौड़गढ़ । जिले के नाहरखेड़ा क्षेत्र के भैरूखेड़ा गांव में अपने दादा-दादी के साथ सो रहे पांच साल के एक मासूम को बीती रात एक तेंदुआ उठा ले गया। बच्चे की चीख सुनने के बाद ग्रामीणों ने तेंदुआ का पीछा किया तो वह लहूलुहान बच्चे को छोड़ भागा, जिसकी मंगलवार शाम जिला अस्पताल में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के भदेसर तहसील के नाहरगढ़ क्षेत्र के भैरूखेड़ा गांव में पांच साल का कमलेश भील खेत में अपने दादा-दादी के साथ एक ही पलंग पर सो रहा था। इसी दौरान वहां एक तेंदुआ आया और बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाने लगा। बच्चे की चीख सुनकर दादा-दादी एवं अन्य परिजन जागे।उन्होंने बालक को तेंदुए के मुंह में फंसा देखा तो वह चिल्लाने लगे, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर आए। उन्होंने तेंदुए का पीछा किया और बच्चे को उसके चंगुल से बचाकर ले लाए। हालांकि बालक गंभीर रूप से घायल हो चुका था, जिसे परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मंगलवार शाम मासूम ने दम दम तोड़ दिया। इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस और वन अधिकारियों को जानकारी देकर सुरक्षा की मांग की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना