भीलवाड़ा जिले में शत प्रतिशत महिला मेट लगाने का विरोध, शाहपुरा में किया प्रदर्शन, 5 जुलाई तक संशोधन नही तो जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
भीलवाड़ा जिले की सभी पंचायत समितियों में मनरेगा योजना में शत प्रतिशत महिला मेट लगाये जाने की कार्रवाई को अंसवैधानिक बताते हुए मनरेगा मेट प्रदेश संघ ने सोमवार को यहां पंचायत समिति में प्रदर्शन कर विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा योजना रूरल एक्ट 2005 के प्रावधानों के अनुरूप ही मेट लगाये जाने का प्रावधान कराया जाए।
मनरेगा मेट प्रदेश संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश सहारण व प्रदेश सचिव सुरेन्द्र नाथ की अगुवाई में शाहपुरा ब्लाॅक के पूर्व में रहे मेटो ने प्रदर्शन किया। बाद में विकास अधिकारी अमित कुमार जैन को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में 100 प्रतिशत ही महिला मेट लगाये जा रहे है जो अंसवैधानिक है। इस तरह का निर्णय राज्य सरकार व मनरेगा योजना एक्ट का उल्लगन है। इस पर विकास अधिकारी ने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मार्गदर्शन मांगने व मनरेगा मेट प्रदेश संघ का मांग पत्र वहां तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
बाद में पंचायत समिति में पत्रकारों से बात करते हुए मनरेगा मेट प्रदेश संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश सहारण ने कहा कि 
दुर्भायपूर्ण तरीके से बिना किसी लिखित आदेश से शत प्रतिशत महिला मेट लगा दिये है। जो नियम विरूद्व है। इससे बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रदेश में कहीं पर भी नहीं है फिर केवल भीलवाड़ा जिले में ही क्यों किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि 5 जुलाई तक मेटों को लगाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई नहीं की गई तो जिला मुख्यालय पर जिला परिषद व कलेक्टेªट का मेट संघ की ओर से घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी पंचायत राज व जिला परिषद की होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत