जवाहर फाउंडेशन ने ₹5 लाख रुपए की लागत से सोलर प्लांट

 


 

 

 नागौर अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ हिरानी ग्राम पंचायत कुचामन सिटी जिला का नाम ग्राम सभा की बंजर भूमि पर *ड्रिप टेक्नोलॉजी लगाकर 650 बरगद* के पेड़ एक स्थान पर लगाए गए साथ में बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए कृत्रिम तालाब का भी निर्माण किया गया इस कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान सीजीएसटी निरीक्षक राजेश कुमावत के अथक प्रयासों से और सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सफल हो पाया इस अवसर पर समाज सेवा में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत पांच लाख रुपए की लागत से वाटर पंप और बिजली को 24 घंटे सुचारु रुप से लागू रहे को मध्य नजर रखते हुए 350 वाट और 7.5 केवीए का सोलर प्लांट सीएसआर के तहत हिरानी ग्राम पंचायत को भेंट की कार्यक्रम का उद्घाटन सीजीएसटी के जोधपुर के आयुक्त आईआरएस राजीव अग्रवाल ने की इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और अन्य सामाजिक संस्थानों ने अपना सहयोग दिया इस अवसर पर आयुक्त राजीव अग्रवाल ने कहा यह गार्डन सीजीएसटी गार्डन के नाम पर एक मिसाल के रूप में कायम होगा और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने कहा आज की जरूरत वैकल्पिक ऊर्जा ,जल संरक्षण और वृक्षारोपण की है और इस प्रांगण में इसे अच्छी तरह से निभाया जा रहा है आज बरगद जैसे विशाल जटा और सर्वगुण संपन्न पेड़ों की पर्यावरण सुरक्षा और संवर्धन के लिए सख्त जरूरत है आमतौर पर फलदार पेड़ लगाने का चलन है परंतु बरगद एक ऐसा पेड़ है जो 500 सालों तक जीवित रहता है 650 बरगद पैरों का वृक्षारोपण एक मीनिं ऑक्सीजन इकोसिस्टम का काम करें और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जाए ताकि सभी लाभांवित और जागरूकता अभियान में जुड़े

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना