कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों को बसपा ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से रोकने की मांग की

 

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने हैं। लेकिन इस चुनाव से पहले अब बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने प्रदेश के राज्यपाल और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी है। बसपा ने इस चिट्ठी में मांग की है कि उन विधायकों को इस चुनाव में भाग लेने से रोका जाए जो कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से लिखी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 6 विधायक बसपा के सिम्बल पर चुनाव जीतकर आए थे। उन्होंने असंवैधानिक तरीके से बसपा का विलय कांग्रेस में कर दिया था जो पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है। चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि इन 6 विधायकों ने सरेआम दलबदल विरोधी विधेयक का उल्लंघन किया था। जिन विधायकों का जिक्र इस चिट्ठी में किया गया है उनमें - राजेन्द्र गुढा, लखन मीणा, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, जोगिंदर अवाना और वाजिब अली शामिल हैं। यह सभी सितंबर 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। इन छह विधायकों के आने की वजह से कांग्रेस के पास अभी मौजूदा समय में 108 विधायक हैं। 

बसपा ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि इन सभी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दलबदल विरोधी कानून के तहत मामला चल रहा है और जल्द ही उसपर फैसला भी आने वाला है। ऐसे में इन सभी को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने से रोका जाये क्योंकि पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि वो इस चुनाव में किसी भी दल या निर्दलीय का समर्थन नहीं करेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा