एसएमएस अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर अजमेर व भीलवाड़ा के 7 बेरोजगारों से 15 लाख ठगे

 


अजमेर। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में वार्ड बॉय की नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब पंद्रह लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। अस्पताल के ट्रांसप्लान्ट कार्डिनेटर से जान पहचान होने का विश्वास दिलाकर भीलवाड़ा व अजमेर के सात युवकों से धोखाधड़ी की गई। बिजयनगर थाने में पीड़ित ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मसूदा निवासी विपुल कुमार गुरु ने रिपोर्ट देकर बताया कि हमारे को पिछले वर्ष जुलाई 2021 व उसके बाद में हरिकिशन राठी अपने घर हनुतिया व बिजय नगर में मिला। उसने बताया कि उसकी सवाई मानसिंह राजकीय मेडीकल कालेज व अस्पताल जयपुर में नरेन्द्र शेखावत निवासी जयपुर जो कि ट्रांसप्लाट कोर्डिनेटर है, उनसे जान पहचान है। इस कारण एस.एम.एस.अस्पताल में वार्ड बाय की सरकारी नौकरी लगवा दूंगा। खुद को बड़ा राजनेता व समाज सेवी बताया और कहा कि कैलाशचंद मीणा निवासी जमवा रामगढ जिला जयपुर से भी जान पहचान है। नौकरी पर लगवा देंगे।

इनसे इतने लिए रुपए

रिपोर्ट में बताया कि महेश से नौकरी के नाम पर 2.80 लाख रुपए,देशराज से 2 लाख 30 हजार, साबिर से 1.50 लाख रुपये, नरेन्द्र से 1.70 लाख रुपए, बलवंत से 3 लाख रुपए, विपुल से 3 लाख रुपए, रोहित से 1.50 लाख रुपए लिए थे। रोहित ने जो रुपए हरिकिशन को दिए थे। वो रुपए अपने फोन से हरिकिशन के खाते में जमा करवाए थे, बाकि सभी ने हरिकिशन को नकद रुपए बिजय नगर व उसके गांव हनुतिया में नकद दिए।

जयपुर में करवाई मिटिंग

हरिकिशन ने हमारी कैलाशचंद मीणा व नरेन्द्रसिंह शेखावत से कई बार मिटिंग करवाई। हमारे को वार्ड बॉय की सरकारी स्थायी नौकरी लगवाने का झांसा देकर जयपुर भी लेकर गए। जहां पर हम सभी करीबन 5-6 महिने तक कमरा किराया लेकर रहे थे, जिसका खर्चा ही हमने ही वहन किया था। इस दौरान बताया कि 17500 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

काम पर रखा, सैलेरी भी डाली

करीबन 4-5 महिनों तक एस.एम.एस.अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी करने जाते थे। वहां पर हमारे को नरेन्द्र सिंह शेखावत मिलता था, जो हमारे को नौकरी बताता था,हम नरेन्द्र सिंह शेखावत के कहने पर अस्पताल में नौकरी करते थे,हमारे को नरेन्द्रसिंह शेखावत ने वार्ड बॉय के पहचान कार्ड भी एस.एम.एस.अस्पताल के दिए।नरेन्द्रसिंह शेखावत ने दिसम्बर 2021 में 11 हजार रुपए विपुल कुमार गुरु के खाते में, देशराज जागीङ के बैंक खाते में दिसम्बर 2021 में 11 हजार रुपए व महेश के बैंक खाते में जनवरी 2022 में पांच हजार रुपए वेतन के डाले थे। बाकी सैलरी जल्द ही एक महिने के अंदर डालने का आश्वासन दिया।

न पैसे वापस लौटाए और नौकरी दी

वहां पर सितम्बर 2021 से 4 मार्च 2022 तक नौकरी की थी,लेकिन हमारे को सेलेरी नहीं मिलने पर मार्च 2022 में हम सभी जयपुर से अपने अपने घर पर आ गए। उसके बाद हमने कई बार मिलकर व मोबाईल पर हरिकिशन, कैलाशचंद मीणा व नरेन्द्रसिंह शेखावत से रुपए वापिस मांगे तो देने से मना कर दिया। नरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि हरिकिशन ने केवल 40 हजार रुपए ही दिए, बाकी रुपए तो कैलाशंचद मीणा व हरिकिशन के पास में ही है। आपराधिक षङयत्र रचकर हमारे साथ वार्ड बॉय की सरकारी नौकरी एस.एम.एस.अस्पताल जयपुर में लगवाने के नाम पर करीबन 15 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह है पीड़ित युवक

  • महेश पुत्र कालू भांबी उम्र 22 साल निवासी रामालिया पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर
  • देशराज पुत्र धनराज जागीड़ उम्र 22 साल निवासी कुमारो का बाङिया रामगढ जिला अजमेर
  • साबिर काठात पुत्र अमीन काठात उम्र 27 साल निवासी खीमपुरा पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर
  • नरेन्द्र पुत्र नारायण भांबी उम्र 24 साल निवासी शिवपुरी नंदवाड़ा थाना मसूदा जिला अजमेर
  • बलवंत पुत्र नानूराम रेगर उम्र 23 साल निवासी रामपुरा थाना शम्भूगढ जिला भीलवाङा
  • विपुल कुमार गुरु पुत्र राजेश ब्राह्राम्ण उम्र 22 साल निवासी मसूदा जिला अजमेर
  • रोहित पुत्र राजूलाल बुवाला मेघवंशी निवासी खटीको का मोहल्ला गुलाबपुरा भीलवाड़ा

​​​इनके खिलाफ कराया मामला दर्ज

  • हरिकिशन राठी पुत्र सुखदेव जाति मेघवंशी निवासी हनुतिया जिला अजमेर
  • कैलाशचंद मीणा निवासी जमवा रामगढ, जिला जयपुर
  • नरेन्द्रसिंह शेखावत कोर्डिनेटर हाल एस.एम.एस.अस्पताल, जयपुर

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना