घर में दी दबिश, 8 पकड़े:20 लाख रूपए की शराब और 5 वाहन जब्त किए

 


उदयपुर

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक घर में दबिश देकर 8 लोगों को पकड़ा। घर में हरियाणा निर्मित देशी शराब को बोतलों में भरकर उन पर फर्जी लेबल लगाकर गुजरात भेज रहा था। पुलिस ने 237 शराब की पेटियों के साथ ही 3 कारों समेत कुल 5 वाहनों को भी जब्त किया। इसमें 2 लोडिंग ऑटो भी शामिल हैं।

इस दौरान घर में वाहनों की कई फर्जी नंबर प्लेटे भी मिली जो शराब तस्करी के वक्त वाहनों पर लगाई जाती थी। मामला सुखेर थाना क्षेत्र के लखावली गांव का है। पकड़े गए माल की कीमत करीब 20 लाख रूपए है।

डीएसटी प्रभारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि एसपी मनोज चौधरी के निर्देश पर स्पेशल टीम पूरी तरह एक्टिव है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने सोमवार को सुखेर के पास लखावली गांव में पहुंची और एक घर पर दबिश दी। राजेन्द्र सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर में कुछ लोग शराब को बोतलों में भरकर लेबलिंग कर रहे थे। शराब हरियाणा निर्मित थी और उसे गुजरात में सप्लाई किया जाना था। बोतलों पर ऑफिसर्स टाइम्स कंपनी का लेबल लगाकर पेटियों में पैक किया जा रहा था। इस दौरान मौका पाकर राजेन्द्र सिंह मौके से भाग गया। माना जा रहा है इस पूरे अवैध धंधे का मास्टर माइंड हरियाणा निवासी राजेन्द्र सिंह है, जिसने कुछ समय पहले यह मकान खरीदा था और यहीं से अवैध शराब का भंड़ारण करते हुए गुजरात में सप्लाई करवा रहा था।

घर से कई फर्जी नंबर प्लेटें भी मिली, जो तस्करी के वक्त वाहनों पर लगाई जाती थी।

 पुलिस ने घर शराब परिवहन करने और माल को पैक कर रहे 8 लोगों को पकड़ा है। टीम ने 237 पेटियों में भरी 3500 से ज्यादा बोतलों को जब्त किया। माल की कीमत करीब 20 लाख रूपए है। इस दौरान टीम को घर के बाहर लगी फर्जी नंबर प्लेट भी मिली। आरोपी इतने शातिर कि तस्करी के वक्त कारों और ऑटो पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सप्लाई करते थे। आरोपियों में नवीन कुमार, वेदपाल​ सिंह, विक्रम, राजवीर, राजूसिंह, भरत चौहान, किशोर सिंह और रघुवीर सिंह शामिल है।

पकड़े सभी आरोपी उदयपुर के बाहर के है। इनमें 4 लोग हरियाणा, 2 अजमेर और 1-1 राजसमंद एंव चितौड़गढ़ के रहने वाले है। ये लोग शराब पैकिंग के साथ कार और लोडिंग ऑटो से सप्लाई करने भी जाते थे। पुलिस ने आरोपियों को सुखेर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा