इंदौर-जौधपुर रेलसेवा का रतलाम स्टेशन पर 8 जून से बदल जायेगा समय
भीलवाड़ा बीएचएन। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से इंदौर-जौधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा के रतलाल स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। यह परिवर्तन आठ जून से लागू हो जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार, गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का रतलाम स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान समय 6.20/ 6.25 बजे के स्थान पर 8 जून से समय परिवर्तन किया जाकर 6.20/6.30 किया जा रहा है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें