पति की हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी सहित पांच गिरफ्तार

 


अलवर। एनईबी थाना पुलिस ने जेवरात बनाने वाले एक कारीगर की हत्या की साजिश रचने के मामले में पत्नी ,प्रेमी सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है। बड़ी बात ये है कि महिला पहले भी अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या की कोशिश करा चुकी है। उसमे विफल होने पर फिर गोली मारने की साजिश रची थी लेकिन रमजान का भगवान ने साथ दिया वो इनकी साजिश का शिकार होने से बच गया। इस बार महिला ने 5 लाख रुपए की सुपारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  30 मई 22 को गठित टीम को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति आपस मे किसी व्यक्ति को जान से मारने के लिये आपस में बातचीत कर रहे है। उक्त दोनों लोगों ने वारदात करने के लिये हथियार भी खरीद लिये है। इस सूचना पर पालका रोड पहुंचा जँँहा दो व्यक्ति पालका की तरफ से पैदल-पैदल आते हुये का पीछा कर पकड़ा व नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र  कैलाशचन्द जांगिड़ उम्र 42 साल निवासी टोली का कुआ रंग भरियो की गली अलवर थाना कोतवाली अलवर, दूसरे ने अपना नाम सचिन कुमार योगी पुत्र  दिनेश कुमार जाति योगी उम्र 20 साल निवासी अखेपुरा मोहल्ला धन्ना पन्‍ना की दुकान के पास अलवर थाना कोतवाली अलवर होना बताया। तत्पश्चात उक्त दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो सचिन की पेन्ट की आट मे पीछे की तरफ एक बिना लाईसेंस का अवैध देशी कटटा 42 बोर व दिनेश की पेन्ट की बाई तरफ की जेब में दो जिन्दा कारतूस मिले व उक्त दोनो व्यक्तियो ने रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र गोवर्धन के कहने पर सोनू चौहान द्वारा हथियार तथा कारतूस उपलब्ध करवाना बताया। पूछताछ पर दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे व सबर जान पत्नि  रमजान निवासी मालाखेडा बाजार अशोका टाकीज के पास अलवर के आपस मे प्रेमसम्बन्ध है। सबरजान का पति इस प्रेमसम्बन्ध में रूकावट पैदा कर रहा है। इस कारण सबरजान अपने पति रमजान ( सोने के जेवरात बनाने का कारीगर ) हाल निवासी मालाखेडा बाजार अशोका टाकीज के पास अलवर को जान से मरवाना चाहती है। सबरजान व हमारा आपस मे रमजान को मारने के लिये 5 लाख रू मे सौदा तय हुआ है। सचिन कुमार योगी से पूछताछ करने पर बताया कि रमजान को मारने के लिये 5 लाख रू मे सौदा तय होने पर सबरजान द्वारा हमे एक लाख अग्रिम भी दे दिये है। दिनेश कुमार ने बताया की मैने सोनू चौहान व उसके साथियों के साथ पहले भी रमजान को मारने के लिये प्रतापबन्द के पास अलवर मे मारपीट की थी। लेकिन उस समय वह बच गया। और अब हम हथियार खरीद कर लेकर आये थे व रमजान को मारने के लिये ही जा रहे थे। इस पर अवैध देशी कट्टा व कारतुस मुलजिमो से जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर उन्हे गिरफ्तार किया गया । सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाही शुरू की गई है।

पहले भी कर चुके है मारने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार शर्मा, रोहिताश उर्फ रोहित , सवरजान ने साजिश रचकर सोनू चौहान व उसके साथियो द्वारा 18,/12,/2021 को प्रताप बंध के पास अलवर मे सबरजान के पति रमाजान को जान से मारने की नीयत से मारपीट करवाई ।रमजान की पत्नी  सबरजान द्वारा घटना कि साजिस में शामिल होने के बाबजूद व जानकारी होने के बाद भी अज्ञात मुलजिमो के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली मे मुकदमा  दर्ज कराया। 

गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम पता

पुलिस ने बताया कि दिनेष कुमार पुत्र  कैलाशचन्द  निवासी टोली का कुआ रंग भरियों की गली अलवर थाना कोतवाली अलवर, सचिन कुमार योगी पुत्र  दिनेश कुमार  निवासी अखेपुरा मोहल्ला धनना पन्‍ना की दुकान के पास अलवर थाना कोतवाली अलवर,रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र गोवर्धन  निवासी विनोद प्रेस के पास अखैपुरा मोहल्ला थाना कोतवाली अलवर , सोनू चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान  निवासी आजाद नगर 60 फुट रोड अलवर एवं सबर जान पत्नी  रमजान निवासी मालाखेडा बाजार अशोका टाकीज के पास अलवर को गिरफ्तार किया गया है। सचिन व सोनू के खिलाफ 3 -3 मुकदमे दर्ज है।

रमजान है बंगाल निवासी।
रमजान जिसकी हत्या की साजिश रची गई वो मूलतः पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है जो करीब 20 साल पहले अलवर आया। ये रमजान सोने के जेवरात बनाने का कारीगर है। पहले ये किराए पर रहता था करीब 15 साल पहले इसने घर का मकान बनाया है। मोहल्ले में किसी को भी अंदाजा नहीं था कि रमजान की पत्नी ऐसा कदम उठाने की सोच सकती है। रमजान के बड़े बड़े बच्चे हैं।     

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज