पात्र व्यक्ति को लाभ मिले, मोदी सरकार का यही मुख्य उद्देश्य-सांसद बहेडिया

 



भीलवाड़ा,(हलचल) शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार के सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित 8 साल पुर्ण होने पर भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। वार्ता में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत एनडीए सरकार को आठ वर्ष पूर्ण हो गये है। सबका साथ-सबका विकास नारा देकर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्य प्रारम्भ किया। आठ वर्षो में भीलवाड़ा जिले में 5 लाख से अधिक शौचालयो को निर्माण किया गया है तथा सभी ग्राम पंचायते ओडीएफ हो गई है। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में किसानों के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा अति शीघ्र की जाएगी।
जनधन खाते खोलने का काम प्रारम्भ किया गया ताकि सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे पात्र लाभार्थी के खाते मे जाये। इसके अन्तर्गत भीलवाड़ा जिले में लगभग 10 लाख खाते खोले गये है। भीलवाड़ा जिले में 6 लाख महिलाओ के जनधन खातो में यह राशि डाली गई। 
भीलवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 से अब तक लगभग 300 करोड़ रूपये खरीफ वं रबी की फसलो मे दिये जा चुके है। वर्तमान में 6 लाख से अधिक किसान फसल बीमा योजना का लाभ ले रहे। भीलवाड़ा जिले में सभी किसानो को अपने खेतो के मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये गये खेतो की संख्या लगभग 4 लाख है।
उज्जवला योजना के अन्तर्गत परिवार की महिला मुखिया के नाम से 2 लाख 92 हजार 132 निशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये। भीलवाड़ा जिले में 61 हजार 222 पीएम आवास स्वीकृत हुये।
सरकार ने कोरोना काल में ईलाज से लेकर वेक्सीनेशन तक अच्छा काम किया। गरीब लोगो को सरकार लगातार 2 वर्षो से मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है । डिजीटल इण्डिया के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतो को इन्टरनेट सेवा से जोड़ा गया । 
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर को नल से पानी उपलब्ध कराने का काम प्रारम्भ किया गया है भीलवाड़ा जिले में कुल 1809 गांव चिन्हित किए गये है। इनमें से 1343 गांवो में कार्य प्रारम्भ हो गया है। 66 गावो में सभी घरो में नल कनेक्शन हो गये। जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले भीलवाड़ा जिले में 73329 घरो में कनेक्शन थे वर्तमान में 1 लाख 55 हजार 57 घरो को नल से जोड दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत इस वर्ष (2022-23 ) का लक्ष्य 68 हजार 834 कनेक्शन देने का है इसमें से 7 हजार 37 कनेक्शन हो चुके है। इस मिशन के लिए 1600 करोड़ रूपये की राशि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। 
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि मोदी सरकार के इन आठ वर्षो में अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया गया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से भव्य मन्दिर के निर्माण का काम प्रारम्भ हुआ है। वार्ता में भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने स्वागत किया। वार्ता में भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक,, जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, राजकुमार आंचलिया, मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत