डोडा चूरा नष्टीकरण का उचित मूल्य मिलने को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

 


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के अफीम काश्तकारों ने भारतीय किसान संघ के तत्वधान में आज आबकारी विभाग द्वारा डोडा चूरा नष्टीकरण का किसानों को उचित मूल्य मिले इस बात को लेकर कोटड़ी तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि कोटड़ी तहसील के सभी अफीम काश्तकारो को भारत सरकार द्वारा लाईसेंस दिया जाता है । जिसमें अफीम काश्तकार अफीम की फसल को पैदा करके उसमें चिरा लगाता है, जिससे निकलने वाली अफीम को केन्द्रीय नार्कोटिक्स ब्योरो भारत सरकार द्वारा खरीदी जाती है |

अफीम फसल के डोडो से जो पोस्त दाना निकलता है वो किसान निकाल कर खुल्ले बाजार में बेचता है, जिससे उसको आर्थिक आमदनी होती है | जिससे काश्तकार के परिवार का खर्चा चलता है | शेष डोडा चूरा जो बचता है उसको पहले राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित ठेका पद्धति पर ठेकेदार द्वारा खरीदा जाता था तथा जिसका किसान को भुगतान किया जाता था | कुछ वर्षों से राज्य सरकार ने डोडा चूरा का ठेका बन्द कर दिया, जिससे अफीम काश्तकारों को आर्थिक संकटो का सामना करना पड़ रहा है और आबकारी विभाग द्वारा इसका कुछ भी भुगतान न देकर डोडा चूरा को मुफ्त में नष्ट करने का जो आदेश जारी किया है जो किसानों के साथ अन्याय है, इससे किसान परेशान व दुखी है | अफीम की फसल में भारी मात्रा खर्चा आता है तथा काफी मेहनत लगती है | किसान के खुन पसीने की कमाई को आबकारी विभाग द्वारा मुफ्त में नष्ट न करवाया जाकर राज्य सरकार किसानों को आर्थिक मुआवजा राशि घोषित करे और उसके बाद में ही डोडा चूरा नष्टीकरण करवाया जाये को लेकर आज कोटडी तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया | साथ ही किसानों की मांग है कि अगर सरकार मुआवजा देने को तैयार है तो सभी अफीम किसान डोडा चूरा नष्टीकरण के लिये तैयार है  | इस दौरान सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका, रामस्वरूप, महावीर, कन्हैयालाल, खाना, नारायण, राम लाल, शंकर लाल,  लादूलाल, भेरूलाल, किशन लाल, मदन लाल, नीलाधर, गोपाललाल, रतन लाल, मथुरा, मूलचंद, तुलसीराम, हरिलाल, जगदीश, श्यामलाल, कैलाश, रामेश्वर, अंबालाल, उदयलाल, सत्यनारायण, हीरालाल, नंदा, गणेश, रामचंद्र आदि अफीम काश्तकार मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत