सूरत के सड़क पर लगे नूपुर शर्मा के पोस्टर, फोटो पर मिले जूते और क्रॉस के निशान


सूरत। पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही हैं। इस बीच गुजरात के सूरत में एक सड़क पर नूपुर शर्मा के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर पर छापे गए नूपुर शर्मा की फोटो पर क्रॉस और जूते के निशान मिले। 

पोस्टर सूरत के जिलानी ब्रिज सड़क पर लगाए गए और नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की गई। पोस्टर किसने लगाए, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। खाड़ी देशों में इस मामले को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया। इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। 

कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी
नूपुर शर्मा को कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकियां दी हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नूपुर शर्मा ने 28 मई को साइबर सेल में कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराया था। नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र के मुंब्रा, ठाणे और पाइधोनी में कई केस दर्ज हुए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा है। पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है। 

 क्या है मामला? 
27 मई को ज्ञानवापी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा को बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा ने यहां कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक कमेंट कर दिया था। बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लगातार शिवलिंग का मजाक उड़ा रहे थे और बहस के दौरान एक पैनलिस्ट ने भी जब ऐसा ही किया तो मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ। हालांकि, बाद में नूपुर ने कहा था कि मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत