भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे एकनाथ शिंदे - अठावले

 


दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र संकट पर कहा कि उद्धव ठाकरे का समय अब पूरा हो गया है. ज्यादातर विधायक (शिवसेना के बागी) एकनाथ शिंदे के साथ हैं और वे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.

एकनाथ शिंदे की बढ़ रही 'सेना'

एकनाथ शिंदे की बढ़ रही 'सेना', एनसीपी और कांग्रेस से भी नंबरगेम में हो सकते हैं आगे

 

महाराष्ट्र की सियासत में कभी भी कुछ भी हो सकता है। संख्या बल के लिहाज से शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे का समूह लगातार ताकतवर होता जा रहा है। वहीं, एक सप्ताह पहले सरकार चला रही शिवसेना के पास विधायकों की संख्या लगातार घटती जा रही है। अगर दोनों पार्टियों के बीच ग्राफ को देखें, तो शिवसेना का बागी खेमा सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से भी आगे निकलता दिख रहा है।अब तक सामने आए आंकड़ों को देखें, तो एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना के 37 बागी विधायक हैं। वहीं, खबर है कि एक और MLA आनंद लांडे भी गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। इस लिहाज से बागी खेमे का आंकड़ा 38 पर पहुंच सकता है। इसके अलावा एमवीए के 9 बागी और एनडीए समर्थक 7 विधायक भी शिंदे के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में बागी खेमे की संख्या 54 पर पहुंच सकती है।

NCP और कांग्रेस को पछाड़ेंगे शिंदे?
2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 105 सीटों पर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल बनी थी। हालांकि, राकंपा, कांग्रेस और शिवसेना के साथ आने के चलते पार्टी सरकार बनाने में असफल रही थी। चुनाव में वरिष्ठ नेता शरद पवार की पार्टी के खाते में 54 सीटें आई थीं। जबकि, कांग्रेस के मामले में यह आंकड़ा 44 पर था। मुखिया की भूमिका निभाने वाली शिवसेना को 56 सीटें मिली थी।

महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे बीजेपी का हाथ - संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे भाजपा का हाथ है. उन्होंने कहा कि संख्या कभी स्थिर नहीं रहते. यह संख्या बल केवल कागजों पर दिख रहा है. शिवसेना एक महासागर है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में अब कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है. संजय राउत ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को धमकी दी है. शरद पवार का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अमित शाह और मोदी जी आपके मंत्री पवार साहब को धमकियां दे रहे हैं. क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है?

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज